पत्नी से विवाद के बाद व्यक्ति ने खाया जहर, मौत
Bagpat News - शहर के एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक ने अपनी पत्नी से ई-रिक्शा छुड़ाने के लिए पैसे मांगे थे, लेकिन विवाद के बाद उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया।...

शहर के एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि मृतक व्यक्ति थाने से ई-रिक्शा छुड़ाने के लिए पत्नी से पैसे मांग रहा था, लेकिन उसने पैसे नहीं दिए। जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शहर के बड़ौत मार्ग पर कैनरा बैंक कार्यालय के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने डेढ़ साल पहले ई-रिक्शा खरीदी थी। जिसे चलाकर वह अपने परिवार का गुजर बशर कर रहा था। बताया जाता है कि दो सप्ताह पहले व्यक्ति अपनी ई-रिक्शा लेकर जा रहा था, तभी राष्ट्र वंदना चौक पर चेकिंग कर रहे एआरटीओ ने उनकी ई-रिक्शा जब्त कर ली।
ई-रिक्शा पकड़ी जाने के बाद व्यक्ति बेरोजगार हो गया था। घर का खर्चा नहीं चलने की वजह से वह अपनी पत्नी के साथ एआरटीओ कार्यालय पहुंचा था। वहां एआरटीओ से मुलाकात की, लेकिन ई-रिक्शा नहीं छोड़ी गई। घर आने के बाद व्यक्ति ने अपनी पत्नी से ई-रिक्शा छुड़ाने के लिए कुछ रुपये मांगे, तो उनके बीच विवाद हो गया। शनिवार शाम भी इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया। इसके बाद व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है, इसमें तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।