Hindi Newsबिहार न्यूज़Lalu son Tejaswi yadav attack on CM Nitish Kumar even on Birthday told doble engine government Khatara Car

खटारा सरकार क्यों चलेगी? नीतीश के जन्मदिन पर भी नहीं रुके तेजस्वी, बधाई की जगह कस दिया तंज

  • तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 March 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
खटारा सरकार क्यों चलेगी? नीतीश के जन्मदिन पर भी नहीं रुके तेजस्वी, बधाई की जगह कस दिया तंज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है। राजनीति, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों की बड़ी बड़ी हस्तियों की ओर से उन्हें बधाई मिल रही है। लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज भी नीतीश कुमार उनकी सरकार को उलाहना दी है। उनकी सरकार को जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा बताते हुए हटाने की बात कही है। हालांकि इस ट्वीट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। इससे पहले तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को भी नीतीश कुमार पर हमला किया था। बजट सत्र में भाग लेने विधानसभा पहुंचे तेजस्वी ने नीतीश कुमार को ओल्ड मॉडल बताया।

शनिवार को तेजस्वी यादव ने सुबह सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट डाला। उन्होंने लिखा कि बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज़्यादा धुँधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है, जनता के लिए हानिकारक है। तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गाँव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।

तेजस्वी यादव ने लिखा है कि नीतीश-भाजपा सरकार ने 𝟐𝟎 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया। अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है। अब इसे बदलना अति आवश्यक है। बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 𝟐𝟎 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-𝐍𝐃𝐀 सरकार को हटा कर एक नई सोच, नए विज़न, नए जोश और नयी दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है।

ये भी पढ़ें:हालात के मुख्यमंत्री हैं नीतीश, जनता तो नकार चुकी है; तेजस्वी ने CM को फिर घेरा

दरअसल विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में माहौल अभी से ही गर्म है। सत्ता पर काबिज होने की होड़ में पक्ष और प्रिपक्ष हमले का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते। तेजस्वी यादव काफी समय से नीतीश कुमार पर विरोधात्मक टिप्पणी करते रहते हैं। जन्मदिन पर भी वे नीतीश कुमार पर जुबानी प्रहार से नहीं चूके।

ये भी पढ़ें:2025 में सबका हिसाब होगा, बिहार में बदलाव होगा; तेजस्वी यादव का NDA पर निशाना

हालांकि इस पोस्ट के लिए तेजस्वी यादव काफी ट्रोल हो रहे हैं। एक्स पर उनकी आलोचना की जा रही है। एक यूजर ने लिखा है कि कुछ गाडियाँ ऐसी होती हैं जिनमे मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट पाया जाता है। बिहार में RJD भी ऐसी ही पार्टी है जिसने जन्मकाल से ही बिहार का नुकसान किया है। कितना भी प्रोपेगेंडा कर लें बिहार दुबारा जंगलराज नहीं चाहेगी। एक अन्य ने लिखा है कि बिहार पुराने खटारा गाड़ियों से भरा पड़ा है। अब जरूरत है इन सभी भ्रष्ट खटरा गाड़ियों को हटाकर एक बहुत पढ़े लिखे विजनरी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाए क्योंकि इन खटारा गाड़ियों ने बिहार को इतना प्रदूषण युक्त कर दिया है इन सभी गाड़ियों को हटाना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें:अपनी पार्टी को बचाएं, निशांत पर तेजस्वी को अशोक चौधरी ने दी नसीहत
ये भी पढ़ें:बौखला गये हैं, चिराग के जीजा अरुण भारती तेजस्वी पर क्यों बरसे
ये भी पढ़ें:विपक्ष में जाते ही जनता की चिंता क्यों, चिराग ने तेजस्वी को दिया मुंहतोड़ जवाब
अगला लेखऐप पर पढ़ें