लो वोल्टेज और बिजली कटौती से लोग बेहाल
Lakhimpur-khiri News - चपरतला क्षेत्र में बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। 440 वोल्ट की लाइन में केवल 100-125 वोल्ट मिल रहा है, जिससे सिंचाई की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग गर्मी में लगातार...

चपरतला। क्षेत्र में बिजली कटौती और लो वोल्टेज ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। किसानों के विद्युत मोटर नहीं चल पा रहे हैं। लो वोल्टेज से लगातार विद्युत मोटर फुंक रहे हैं। लो वोल्टेज के हालात यह है कि 440 वोल्टेज की लाइन में 100 से 125 वोल्टेज ही मिल पा रही हैं। इससे किसानों के सामने सिंचाई की समस्या बनी हुई है। पानी के बगैर फसलें सूख रही हैं। दूसरी तरफ देखा जाए तो 11000 वोल्टेज की लाइन में 6000 वोल्टेज संचालित हो रही है। लोगों के पंखे हवा देने के बजाय रेंगते नजर आ रहे हैं। जिम्मेदारों की माने तो बरसात नहीं होने से बिजली की मांग बढ़ रही है।
ऐसे में ओवरलोडिंग के चलते बिजली घरों पर हर फीडर की ओसीबी में बार-बार ट्रिपिंग होने के कारण आपूर्ति बाधित हो रही है। उपभोक्ताओं ने बताया कि गर्मी तेज होते ही बिजली का संकट बढ़ जाता है। दिन-रात विद्युत कटौती और लो वोल्टेज की समस्या ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। लोकल फाल्ट के कारण यह कटौती और बढ़ जाती है। बार-बार बिजली कि आवाजाही से जहां बिजली के उपकरण खराब हो रहे हैं। एक तरफ सरकार और बिजली विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 20 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की बात कर रहा है। वहीं दूसरी तरफ लो वोल्टेज और विद्युत कटौती का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।