Madhya Pradesh Hospital to Get New AC Multipurpose Hall for 300 People मेडिकल कालेज की तरह अस्पताल में बनेगा मल्टीपरपज हॉल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsMadhya Pradesh Hospital to Get New AC Multipurpose Hall for 300 People

मेडिकल कालेज की तरह अस्पताल में बनेगा मल्टीपरपज हॉल

Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में जल्द ही वातानुकूलित मल्टीपर्पज हाल की व्यवस्था होगी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 19 May 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कालेज की तरह अस्पताल में बनेगा मल्टीपरपज हॉल

मिर्जापुर, संवाददाता। मंडलीय अस्पताल में जल्द ही वातानुकूलित मल्टीपर्पज हाल की व्यवस्था होगी। हाल में लगभग 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। डाक्टरों व कर्मियों की बैठक समेत अन्य सरकारी अस्पताल के कार्यक्रम व प्रशिक्षण का आयोजन इसी हाल में किया जाएगा। अस्पताल के आयोजित कार्यक्रमों के लिए अब दूसरे स्थान व होटल की जरुरत नहीं पड़ेगी। मंडलीय अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा मिलने के बाद लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तारीकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में जल्द ही अस्पताल में एक मल्टीपर्पज हाल होगा। जो पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा। हाल में लगभग 300 लोगों के लिए बैठने की व्यवस्था होगी।

मल्टीपर्पज हाल के लिए अस्पताल परिसर स्थित निर्माणाधीन भवन के दूसरे तल पर स्थान चिह्नित कर लिया गया है। साफ-सफाई व भवन को दुरुस्त करने का काम भी किया जा रहा है। अस्पताल में खुद का एक मल्टीपर्पज हाल होने से डाक्टरों व कर्मचारियों को सरकारी कार्यक्रम व प्रशिक्षण के लिए जगह नहीं तलाशनी पड़ेगी। अस्पताल संबंधी कार्यक्रम, डाक्टरों, कर्मचारियों की बैठक इसी हाल में होगी। इसके अलावा प्रशिक्षण, कार्यक्रम समेत अन्य आयोजन अब इसी मल्टीपर्पज हाल में किए जाएंगे। मंडलीय अस्पताल के तीसरे तल में पूर्व में मीटिंग हाल था। इसमें किसी कार्यक्रम, बैठक आयोजित होते थे, लेकिन मीटिंग हाल काफी छोटा होने से काफी दिक्कत होती थी। अब अस्पताल में डाक्टरों व कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ गई हैं। ऐसे में अस्पताल के किसी भी सरकारी कार्यक्रम, बैठक व प्रशिक्षण मीटिंग हाल में सम्भव नहीं हो सकेगा। ऐसे में मेडिकल कालेज की तर्ज पर अस्पताल में खुद का एक मल्टीपर्पज हाल होगा। इसी हाल में सभी कार्यक्रम होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।