'खटारा आदमी' ने 3.65 लाख शिक्षकों की बहाली कर दी, नीतीश के बचाव में बोले रामनाथ ठाकुर
केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं। उन्होंने राज्य में 3.65 लाख शिक्षकों की बहाली की। यह काम कोई खटारा आदमी नहीं कर सकता है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 'खटारा सरकार' चलाने का आरोप लगाने पर राजनीति गर्माई हुई है। अब केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने सीएम नीतीश का बचाव किया है। उन्होंने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि एक 'खटारा आदमी' राज्य में 3.65 लाख शिक्षकों की हबहाली कर दी है। उन्होंने कहा कि नीतीश आज भी लोगों की पसंद बने हुए हैं।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में जेडीयू कोटे से मंत्री रामनाथ ठाकुर ने गुरुवार को लोकतंत्र में लोगों के फैसले से विधायक, एमएलसी और सांसद चुने जाते हैं। लोग चाहते हैं कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनें और उनका नेतृत्व करें। सिर्फ एक विपक्षी नेता के कुछ कहने से उन पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि बिहार में 3.65 लाख शिक्षकों की नियुक्ति की गई। क्या कोई 'खटारा आदमी' ऐसा कर सकता है?
इससे पहले, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के तीखे हमले पर पलटवार करते हुए कहा कि बिहार के लोग अतीत के अंधकार में वापस नहीं जाएंगे। उन्होंने लालू एवं राबड़ी देवी के शासनकाल को लालटेन युग बताया। हाल ही में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि बिहार के लोग राज्य में "खटारा गाड़ी" (पुरानी गाड़ी) नहीं बल्कि "नई गाड़ी" चाहते हैं।
1 मार्च को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि नीतीश-भाजपा सरकार ने 20 साल में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया और बिहार के लोगों पर बोझ बन गई है। तेजस्वी ने एक्स पर सोशल मीडिया पोस्ट में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, "नीतीश सरकार ने पिछले 20 सालों में बिहार की हर गली, हर टोले और हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन के रूप में भयानक प्रदूषण फैलाया।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।