मारपीट, धमकी और जबरन कब्जे का केस दर्ज
Shahjahnpur News - खुटार (शाहजहांपुर) में मारपीट और ज़मीन विवाद के तीन मामले सामने आए हैं। पहली घटना में एक व्यक्ति को रास्ते में रोका गया और पीटा गया, दूसरी में एक महिला को उधारी के विवाद में हमला किया गया, और तीसरी...

खुटार (शाहजहांपुर)। क्षेत्र में मारपीट और ज़मीन विवाद के तीन अलग-अलग मामलों में पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तीनों मामलों की जांच कर रही है। पहली घटना में अंडाह गांव निवासी रमिंद्र की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि 17 मई की शाम करीब 6:30 बजे उनका पति खुटार बाजार से लौट रहा था। बाइक पर गांव के ही चंद्रभाल और वीरपाल भी सवार थे। सिल्हुआ रोड ओवरब्रिज के पास रसवां कलां निवासी विशाल ने अपने तीन साथियों संग रास्ता रोककर गाली-गलौज की और विरोध करने पर लोहे की रॉड और बेल्ट से जमकर पीटा।
हमलावर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। दूसरी घटना में सहारू गांव की एक महिला ने बताया कि वह घर पर किराना दुकान चलाती है। गांव का ही एक युवक, जिसकी 475 रुपये की उधारी है, फिर से उधार सामान मांगने आया। मना करने पर उसने गाली-गलौज की और विरोध करने पर महिला को लात-घूंसों व थप्पड़ों से पीटा। जब महिला ने पुलिस को सूचना देने की कोशिश की तो आरोपी बांका लेकर जान से मारने दौड़ा, जिससे महिला जान बचाकर दूसरे गांव भागी। पुलिस ने जांच का भरोसा दिलाया है, लेकिन महिला ने आशंका जताई है कि आरोपी फिर हमला कर सकता है। तीसरे मामले में रघुनाथपुर निवासी सचिन गुप्ता ने पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जे की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि गांव का ही एक व्यक्ति उनकी जमीन पर कूड़ा डालकर कब्जा करना चाहता है और विरोध पर गाली-गलौज व धमकी देता है। तीनों मामलों में पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।