Severe Water Crisis in Talgram Amidst Scorching Heat भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसने लोग, टैंकरों से बंट रहा पानी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsSevere Water Crisis in Talgram Amidst Scorching Heat

भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसने लोग, टैंकरों से बंट रहा पानी

Kannauj News - तालग्राम में भीषण गर्मी के चलते पेयजल संकट गहरा गया है। नगर पंचायत ने अभी तक समस्या का समाधान नहीं किया है। मोहल्लों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। कई हैंडपंप सूख...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजMon, 19 May 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसने लोग, टैंकरों से बंट रहा पानी

तालग्राम, संवाददाता । भीषण गर्मी में नगर के लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। नगर पंचायत अभी तक संकट से निपटने के लिए कोई कार्य योजना तक नहीं बना सका। समस्या ग्रस्त मोहल्लों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। खराब पड़े हैंडपंप रिबोर तक नहीं हुए हैं। प्रचंड गर्मी ने अपना असर दिखना शुरू कर दिया है। लोग गर्मी में पानी के लिए बूंद-बूंद भटकते घूम रहे हैं। नगर में लगभग 180 से 200 हैंडपंप लगे हैं। लेकिन जल स्तर गिर जाने के कारण 150 हैंडपंप सूखे पड़े। मात्र कुछ ही हैंडपंप नाम मात्र का पानी दे रहे हैं।

मोहल्ला जयनगर में पानी की भीषण समस्या है। लोग सुबह होते ही पानी के लिए भटकते हुए नजर आते हैं। मोहल्ले के मोहम्मद इमरान ने बताया कि मोहल्ला ऊंचाई पर स्थित है। इसलिए सप्लाई का पानी घरों में नहीं पहुंचता है। मोहल्ले के सभी हैंडपंप पानी देना बंद कर चुके हैं। पास पड़ोस के लोगों के यहां निजी सबमर्सिबल पंप लगे हैं। उन्हीं से पानी मांग कर लोगों को गुजारा करना पड़ता है। सबसे ज्यादा पानी की समस्या स्टेट बैंक के पूर्व और पश्चिम की गलियों के मोहल्ले में है। लोगों ने कहा कि यदि शीघ्र पानी की समस्या का हल नहीं निकला तो नगर पंचायत परिसर में धरना -प्रदर्शन करेंगे। हालांकि नगर पंचायत प्रशासन ने मोहल्ले लोगों के लिए टैंकर से पानी बंटवाना शुरू भी कर दिया है। लेकिन वह पानी लोगों के लिए ना काफी है। मोहल्ले के कमलेश, सुधांशू, वीरेंद्र, नन्हूं, राधेश्याम, सुरेश चंद्र,संजू, मुन्ना, राशिद ने नगर पंचायत प्रशासन से पानी की समस्या हल करने की मांग की है। चेयरमैन मोहसिन खान उर्फ जानू खान ने बताया मोहल्ले में शीघ्र ही बोरिंग कराकर पानी टंकी रखी जाएगी। जिससे लोगों को कुछ हद तक समस्या का समाधान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।