संगत समागम और भंडारे में उमड़े लोग
Lakhimpur-khiri News - बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित भव्य भंडारे में विधायक रोमी साहनी मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने मंदिर की मान्यता की सराहना की और पटिहन रोड से मंदिर को जोड़ने वाले छह सौ मीटर खड़ंजे को पक्का डामर सड़क बनाने...

पलियाकलां। बाबा बालक नाथ मंदिर में आयोजित भव्य भंडारा और संगत समागम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रोमी साहनी शामिल हुए। विधायक ने कहा कि मुझे जानकर बहुत ज्यादा प्रसन्नता हो रही है कि मेरी विधानसभा क्षेत्र में बाबा बालक नाथ मंदिर काफी मान्यता वाला स्थान है, और यहां पर हजारों श्रद्धालु पलिया सहित आसपास के क्षेत्र से दर्शन करके अपने व अपनी परिवार की व राष्ट्र के विकास के लिए प्रार्थना करते है। सेवादार बाबा पावेंदर पाल सिंह, सर्वजीत सिंह, जयभगवान गर्ग आदि की मांग पर विधायक ने पटिहन रोड से बाबा बालकनाथ मंदिर को जोड़ने वाले छह सौ मीटर खड़ंजे को पक्का डामर सड़क निर्माण करवाए जाने व मंदिर परिसर में दस किलोवाट का सोलर पैनल लगवाए जाने की घोषणा की।
सेवादार बाबा पावेंदर पाल सिंह और सर्वजीत सिंह ने बताया कि बाबा बालकनाथ मंदिर का निर्माण वर्ष 2000 के अक्टूबर माह में सरदार सोबरन सिंह व माता निरंजन कौर के द्वारा बाबा बालकनाथ महाराज जी की प्रेरणा से प्रेरित होकर करवाया था। डिम्पल शर्मा, अभिनव मिश्रा, जय भगवान गर्ग, निहाल सिंह, विकास दीक्षित, सेवक सिंह, सुशील गुप्ता, विकास गर्ग, रोहित गुप्ता सहित बड़ी संख्या में भक्तजन शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।