बिहार के बीजेपी नेताओं का शुक्रवार को नई दिल्ली में जमावड़ा रहेगा। गिरिराज सिंह के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होने वाली है। इसमें शामिल होने के लिए दिलीप जायसवाल, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत अन्य नेता एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच गए।
सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर आज बिहार में कहीं अंधेरा है, रोड नहीं बन पाए, आज तक हॉस्पिटल पूरी तरह से फंक्शनल नहीं है तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद यादव जिम्मेदार हैं। उन्होंने अपनी पार्टी के शासन काल में राज्य के विकास के लिए कुछ किया ही नहीं।
उपमुख्यमंत्री ने उद्योग मंत्री से भी आग्रह किया कि सोनपुर में करीब 10 हजार एकड़ में उद्योग की स्थापना हो। इससे लोगों को रोजगार मिलने में सहायता होगी। उप मुख्यमंत्री ने भरे मंच से कहा कि बिहार सरकार ने अपना खजाना सोनपुर व छपरा के लिए खोल दिया है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के बाद बिहार दूसरा सौभाग्यशाली राज्य होगा, जहां दो आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) होंगे और यह एनडीए सरकार की देन है। दरभंगा एम्स का शिलान्यास पीएम मोदी बुधवार को करेंगे। साथ ही दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी उद्घाटन करेंगे।
बिहार विधानसभा की चार खाली सीटों के लगभग एक साल के बचे टर्म के लिए बुधवार को हो रहे उपचुनाव में एनडीए के कोइरी नेताओं की साख दांव पर है। लोकसभा चुनाव में मगध से शाहाबाद तक कुशवाहा वोटरों ने राजग को परेशान कर दिया था।