पंचायत में किसानों की समस्याओं पर हुई चर्चा
Bagpat News - छपरौली कस्बे में रविवार को किसानों की पंचायत हुई, जहां कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। पंचायत में गन्ना भुगतान और अन्य समस्याओं पर चर्चा नहीं होने से किसान नाराज थे। कुछ किसानों...

छपरौली कस्बे में रविवार को किसानों की पंचायत हुई, जिसमें कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं, पंचायत में बकाया गन्ना भुगतान समेत किसानों की समस्याओं पर चर्चा न होने से किसान नाराज दिखाई पड़े। दरअसल, छपरौली में आयोजित होने वाली पंचायत में गन्ना भुगतान, आवारा गोवंश, बिजली मीटर समेत कई मुद्दों पर चर्चा होनी थी। जिसके लिए कई दिनों से जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा था। किसानों से पंचायत में भाग लेने की अपील की जा रही थी। रविवार को छपरौली में पंचायत हुई, तो इन सभी मुद्दों का एजेंडा रखा गया, लेकिन उन पर कोई चर्चा नहीं हुई।
पंचायत में कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए। वहीं, कुछ किसानों ने आरोप लगाया कि पंचायत में राजनैतिक लोगों का कब्जा रहा। जिसके चलते उनकी समस्याओं पर कोई चर्चा नहीं हुई। पंचायत में कांग्रेस नेता ओमबीर सिंह, कैप्टन विनोद खेड़ा, योगेन्द्र आर्य, चौबीसी चौधरी सुभाष खोखर, बलवान सिंह, सुखबीर सिंह, बिजेंद्र सिंह, श्याम सिंह, पुनीत खोखर, इन्द्र पाल सिंह, नरेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।