Hindi Newsबिहार न्यूज़roads of villages will be Ditch free till 30th june bihar government make plan

खुशखबरी! 30 जून तक गड्ढामुक्त हो जाएंगी गांव की सड़कें, 3000 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

  • योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी सड़कों एवं पुलों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इसके लिए मोबाइल एप से जियो टैग फोटोग्राफ और विस्तृत जमीनी सर्वेक्षण किया जाएगा, जिससे योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाWed, 19 Feb 2025 06:47 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! 30 जून तक गड्ढामुक्त हो जाएंगी गांव की सड़कें, 3000 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च

बिहार की ग्रामीण सड़कें आगामी 30 जून तक गड्ढामुक्त कर ली जाएंगी। ग्रामीणों को सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग ने इसकी कवायद शुरू कर दी है। विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में सभी सड़कों के निर्माण कार्य को पूरा करने की योजना भी तैयार कर ली है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार, अनुरक्षण अवधि से बाहर हो चुकी ग्रामीण सड़कों के निर्माण, पुनर्निर्माण, उन्नयन और नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।

इस योजना को ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम का नाम दिया गया है। 14 नवंबर 2024 को मंत्रिपरिषद की बैठक में इसे मंजूरी दी गई थी। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी सड़कों एवं पुलों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जाएगी। इसके लिए मोबाइल एप से जियो टैग फोटोग्राफ और विस्तृत जमीनी सर्वेक्षण किया जाएगा, जिससे योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके।

ये भी पढ़ें:कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात

इस योजना के तहत राज्य में 2185 सड़कों (3530.882 किलोमीटर) का उन्नयन किया जाएगा, जिसकी कुल लागत 3056.13 करोड़ है। सभी जिलों में 13,436 सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा, जिनकी कुल लंबाई 23,938.545 किलोमीटर होगी। इस पर 20,322.415 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

स्वीकृत सड़कों की निविदा प्रक्रिया तुरंत शुरू होगी। मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के तहत सड़कों को साल में दो बार कालीकरण किया जाएगा। सतत ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस के लिए रैपिड रोड रिपेयर व्हीकल की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि सड़कों के खराब होने पर त्वरित मरम्मत हो सके।

ये भी पढ़ें:डाकघर, लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्र; सासाराम को कई सौगात; CM नीतीश की यात्रा

वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत लगभग 4182 सड़कों (7300 किलोमीटर) की मरम्मत और उन्नयन किया जाएगा। ये वैसी सड़कें हैं जो 31 मार्च 2025 तक पंचायत स्तरीय अनुश्रवण अवधि से बाहर हो जाएंगी। इन सभी सड़कों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वीकृत बजट से क्रियान्वित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:एआई टूल से निगरानी और गोल्ड कमांडर सिस्टम, भीड़ मैनेजमेंट के लिए बना खास प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें