गोदरमा मोहल्ले के एक घर से आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी
विश्रामपुर के गोदरमा कला क्षेत्र में वसंत विश्वकर्मा के घर से करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी हो गई है। सभी परिवार सदस्य एक शादी में गए थे। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है और खोजी कुत्ते को...

विश्रामपुर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के गोदरमा कला क्षेत्र के लरंगहा टोले के निवासी वसंत विश्वकर्मा के घर से शुक्रवार की रात में नगद व जेवरात सहित करीब आठ लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गई है। वसंत विश्वकर्मा अपने तीन भाइयों के साथ उस मकान में रहते हैं। घर के सभी सदस्य गढवा जिले के मेराल में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इधर घटना की सूचना पर शनिवार को पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। खोजी कुते को भी बुलाया गया है ताकि मामले का उद्भेदन हो सके। थाना प्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि खोजी कुत्ते बुलाकर छानबीन की जा रही है।
हालांकि अभीतक कोई ठोस सबूत पुलिस को हाथ नहीं लगी है। पुलिस जल्द ही मामले का उद्भेदन करने का दावा कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।