मोहनपुर गांव में लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी
मोहनपुर के गढ़ी मोहनपुर गांव में चोरों ने एक घर से 1 लाख रुपये के जेवर और 30 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पीड़िता ममता कुमारी ने 7 मई को अपने बच्चों के साथ घर छोड़ा था। 8 मई को घर लौटने पर उन्हें चोरी का पता...
मोहनपुर,निसं। थाना क्षेत्र के गढ़ी मोहनपुर गांव में घर के लोगों की अनुपस्थिति में चोरों ने एक लाख रुपये के जेवर व नकद तीस हजार रुपये की चोरी कर ली। पीड़िता ममता कुमारी इस आशय की लिखी शिकायत मोहनपुर थाना में की है। ममता ने बताया कि 7 मई 2025 को वह अपने एक पुत्र और एक पुत्री के साथ अपने नैहर पहाड़पुर दियारा गई थी। घर पर सिर्फ उनके बुजुर्ग ससुर मौजूद थे। 8 मई की सुबह 10 बजे ससुर गाय चराने खेत की ओर गए। इसी बीच अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर गोदरेज तोड़ दिया और उसमें रखे करीब 1 लाख के जेवरात, जिनमें नथिया और कान की बाली शामिल हैं और 30 हजार नकद रुपये चुरा कर चंपत हो गया।
10 मई को जब ममता वापस अपने घर तो देखा कि गोदरेज खुला पड़ा था। उसमें रखे गहने और रुपये गायब थे। घर के अन्य कमरों का भी बक्से खुले हुए मिले। सारा सामान बिखरा पड़ा था। ममता ने बताया कि उन्होंने गांव के कुछ गणमान्यों से मिलकर सामाजिक स्तर पर समाधान की कोशिश की। जिस व्यक्ति पर शक था, उससे बात की गई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद पीड़िता ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।