Kannauj District Officials Directed to Resolve Complaints Promptly गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया तो कार्रवाई को रहें तैयार, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKannauj District Officials Directed to Resolve Complaints Promptly

गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया तो कार्रवाई को रहें तैयार

Kannauj News - कन्नौज में जिलाधिकारी आशुतोष मोहन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में होना चाहिए। यदि शिकायत का गलत निस्तारण किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजSun, 18 May 2025 01:41 AM
share Share
Follow Us on
गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया तो कार्रवाई को रहें तैयार

कन्नौज, संवाददाता। किसी भी दशा में शिकायत का निस्तारण अधिकारी कर्मचारी निर्धारित समय सीमा के पश्चात् न किया जाए। यदि किसी ने गलत तरीके से शिकायत का निस्तारण किया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस से 03 दिन पूर्व ही सभी शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण कर आख्या उपलब्ध करायी जाये।यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने सदर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारियों को दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 33, पुलिस विभाग की 36, विकास विभाग की 04, व अन्य विभागों की 25 कुल 98 शिकायतें प्राप्त हुई। मौके पर 8 प्रकरणों का निस्तारण हुआ l इस दौरान रामप्रकाश पुत्र रामेश्वर निवासी कासिमपुर परगना व ने नाम शुद्ध किये जाने के सम्बन्ध में शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसको तत्काल शुद्व करा दिया गया है।

अनुप्रिया कटियार निवासी शिवाजी नगर ने नाबालिग से बालिग दर्ज किये जाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था जिसको बालिग दर्ज कराते हुये संशोधन खतौनी प्रार्थिनी को प्राप्त करा दी गई है। वहीं रवीश कुमार निवासी आंटी द्वारा आबादी की भूमि के कुछ भाग पर चबूतरे की गई अतिक्रमण कर लिये जाने की शिकायत पर मौके से हटवा दिया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 स्वदेश गुप्ता, उप जिलाधिकारी नवनीता राय, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।