Hindi Newsबिहार न्यूज़CM nitish pragati yatra in sasaram post ffice library and AngAnwari centre will inaugurate

डाकघर, लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्र; सासाराम को कई सौगात, CM नीतीश की प्रगति यात्रा

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर जिले में कई बड़ी योजनाओं का सौंगात दे सकते हैं। मल्हीपुर में तालाब, डाकघर, जीविका, पुस्तकालय, वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष, आंगनबाड़ी केन्द्र का उदघाटन व निरीक्षण करेंगे।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, सासारामWed, 19 Feb 2025 06:09 AM
share Share
Follow Us on
डाकघर, लाइब्रेरी और आंगनबाड़ी केंद्र; सासाराम को कई सौगात, CM नीतीश की प्रगति यात्रा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा पर सासाराम पहुंचेंगे। जहां जिले के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। कार्यक्रम स्थलों पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले में कुल 350 प्वाईंट बनाया गया है। जहां सभी प्वाईंट पर दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की तैनाती की गई है। ताकि सुरक्षा में कोई चुक नहीं हो सके।

सासाराम पंचायत संसाधन केन्द्र के उदघाटन को लेकर 204 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। जो डीपीआरसी से लेकर कलेक्ट्रेट तक विभिन्न स्थानों पर तैनात किए गए हैं। डीपीआरसी के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से सर्किट हाउस पहुंचेंगे। वहां से कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभा भवन में बैठक के लिए रवाना होंगे। ऐसे में बेदा स्थित डीपीआरसी भवन से लेकर कलेक्ट्रेट तक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें:कैसा है बिहार का पहला थ्रीडी लैब, मिलेगा ग्रहों का ज्ञान; सीएम देंगे सौगात

जब शहर में मुख्यमंत्री की इंट्री होगी तो कम समय के लिए ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित होगी। क्योंकि मैट्रिक की परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छोटे वाहनों का परिचालन चलता रहेगा। जब मुख्यमंत्री मार्ग से गुजरेंगे तो कुछ समय के लिए ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। हालांकि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम व मैट्रिक परीक्षा को देखते हुए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगा। दंडाधिकारी निर्धारित समय-सीमा के अंदर प्रतिनियुक्ति स्थल पर तैनात रहेंगे। हेलीपैड पर भी सुरक्षा व्यवस्था करायी गई है।

योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उदघाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर जिले में कई बड़ी योजनाओं का सौंगात दे सकते हैं। जिलावासी इस उम्मीद के साथ इंतजार कर रहे हैं कि प्रगति यात्रा पर जिला को कुछ नया मिलने वाला है। मुख्यमंत्री 10.45 बजे पर्वाह्न चेनारी प्रखंड के बालगढ़ स्थित हेलपैड पर पहुंचेंगे। वहां से दुर्गावती में ईको टुरिज्जम एवं एडवेंचर हब का शिलान्यास करेंगे। हॉट एयरवैलून कार्यक्रम का उदघाटन भी करेंगे।

ये भी पढ़ें:बिहार में 25 गुना बढ़ गए ठगी के मामले, सबसे ज्यादा डिजिटल अरेस्ट के केस

आदिवासी जनजाति विकास समिति के द्वारा पत्ता प्लेट निर्माण, महुआ आधारित मिठाई निर्माण का निरीक्षण व रोहतासगढ़ के संबंध में वृत्तचित्र के अवलोकन कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे। जिसके बाद मल्हीपुर में तालाब, डाकघर, जीविका, पुस्तकालय, वीडियो कांफ्रेसिंग कक्ष, आंगनबाड़ी केन्द्र का उदघाटन व निरीक्षण करेंगे। नव निर्मित सामुदायिक पशु शेड, ड्रीप एरिगेशन व विभिन्न विभागीय स्टॉल के निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

पथ निर्माण का प्रस्तावित कुदरा-चेनारी मल्हीपुर पथ चौड़ीकरण का निरीक्षण भी करेंगे। 11.55 बजे पूर्वाह्न बिक्रमगंज के घुसियांखुर्द में इंन्टीग्रेटेड फार्मिंग एंव उत्कर्ष बायोफ्यूल प्लांट का भ्रमण करेंगे। कार्यक्रम स्थल से बाजितपुर काव नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। 12.45 बजे पर्वाह्न डीपीआरसी भवन बेदा एवं बेलाढ़ी उच्च विद्यालय के नवनिर्मित प्रयोगशाला का उदघाटन एवं निरीक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। 1.30 बजे कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए सभा भवन में अधिकारियों के साथ जिलास्तरीय बैठक करेंगे।

ये भी पढ़ें:एआई टूल से निगरानी और गोल्ड कमांडर सिस्टम, भीड़ मैनेजमेंट के लिए बना खास प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें