कर्नल सोफिया पर टिप्पणी को लेकर मंत्री विजय शाह की तीखी निंदा व प्रदर्शन
Sambhal News - मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ तिरंगा मार्केट में जोरदार प्रदर्शन हुआ। दुकानदारों ने 'भारत माता की जय' और 'कर्नल सोफिया जिंदाबाद' के...

भारतीय सेना की वीर अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह द्वारा की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में आज तिरंगा मार्केट में जोरदार प्रदर्शन हुआ। दुकानदारों ने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर 'भारत माता की जय' और 'कर्नल सोफिया जिंदाबाद' के नारे लगाए और मंत्री विजय शाह के बयान पर गहरा रोष व्यक्त किया। तिरंगा मार्केट के दुकानदारों ने भारतीय सेना की पाकिस्तान पर विजय के लिए गर्व और गौरव व्यक्त किया तथा कर्नल सोफिया के नेतृत्व, बहादुरी, साहस और अद्भुत क्षमता को सलाम किया। लोगों ने कहा कि सेना जाति, धर्म या मजहब नहीं देखती - वह सिर्फ राष्ट्रभक्ति और कर्तव्य के लिए लड़ती है।
इस भावना पर किसी भी प्रकार की संकीर्ण सोच या टिप्पणी असहनीय है। तिरंगा मार्केट के प्रधान नोमान ने कहा कि जब आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारे 26 तीर्थयात्रियों की हत्या की थी, तो वह देशद्रोह था। अब जब एक मंत्री केवल धर्म देखकर किसी को आतंकवादी कहता है, तो उसकी सोच और एक आतंकवादी की सोच में क्या अंतर है? उन्होंने कहा कि यह सिर्फ कर्नल सोफिया का अपमान नहीं, बल्कि पूरे भारतीय सैन्य बल का अपमान है। प्रदर्शन करने वालों में मौ. बाबर सलमानी, ताहिर हुसैन, हाजी तालिब, नाजिम एडवोकेट, मोहम्मद आजम, हसन पेंटर, हाजी मोहम्मद हबीब, मोहम्मद जुबेर, तेजपाल सैनी, अजय कुमार, और ओसामा सहित दर्जनों दुकानदार मौजूद रहे। प्रदर्शन के अंत में सभी दुकानदारों ने हाथों में तिरंगा लेकर हिंदुस्तान जिंदाबाद, भारत माता की जय, और सेना के सम्मान में जोरदार नारे लगाए। उन्होंने यह संकल्प लिया कि वे जीवन भर भारतीय सेना और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेंगे तथा देशभक्ति और एकता के पक्षधर बने रहेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन दुर्वेश सैनी ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।