Tragic Accident 21-Year-Old Gulshan Kumar Dies After Motorcycle Hit in Kotwa घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsTragic Accident 21-Year-Old Gulshan Kumar Dies After Motorcycle Hit in Kotwa

घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

कोटवा में बेलवा माधो चौक के समीप एक बाइक की ठोकर से 21 वर्षीय गुलशन कुमार की मौत हो गई। युवक समान खरीदकर घर लौट रहा था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 01:39 AM
share Share
Follow Us on
घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

कोटवा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलवा माधो चौक के समीप एनएच पर गुरुवार की रात बाइक की ठोकर से घायल युवक की मौत शनिवार की रात हो गई। युवक की पहचान बेलवा माधो गांव निवासी मुन्ना साह के पुत्र गुलशन कुमार (21) के रूप की हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। बाइक से धक्का मारने वाले को पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक बेलवा माधो चौक से समान खरीद कर घर वापस जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक से धक्का लग गया।

धक्का लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकत्सिकों ने युवक के बचने की संभावना नहीं जताई गई। परिजन युवक को इलाज के लिए दूसरे जगह ले जा रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर चले गए। सूचना पर पुलिस ने शनिवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजरूप ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।