घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
कोटवा में बेलवा माधो चौक के समीप एक बाइक की ठोकर से 21 वर्षीय गुलशन कुमार की मौत हो गई। युवक समान खरीदकर घर लौट रहा था। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे पटना ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत...

कोटवा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेलवा माधो चौक के समीप एनएच पर गुरुवार की रात बाइक की ठोकर से घायल युवक की मौत शनिवार की रात हो गई। युवक की पहचान बेलवा माधो गांव निवासी मुन्ना साह के पुत्र गुलशन कुमार (21) के रूप की हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है। बाइक से धक्का मारने वाले को पुलिस हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक बेलवा माधो चौक से समान खरीद कर घर वापस जा रहा था। इसी दौरान एक बाइक से धक्का लग गया।
धक्का लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों द्वारा इलाज के लिए पटना ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान चिकत्सिकों ने युवक के बचने की संभावना नहीं जताई गई। परिजन युवक को इलाज के लिए दूसरे जगह ले जा रहे थे इसी दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर घर चले गए। सूचना पर पुलिस ने शनिवार को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजरूप ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।