Hindi Newsबिहार न्यूज़RJD Tejaswi yadav denies alliance with Nitish kumar and JDU supports Arvind Kejriwal

नीतीश की 'ना' पर बोले तेजस्वी- अब पैर में कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे, केजरीवाल में समर्थन उतरे

  • तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता की स्थिति बनी हुई है क्योंकि सीएम होश में नहीं है। वे थककर मौन हो चुके हैं और कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं जिनकी सेटिंग है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 01:25 PM
share Share
Follow Us on

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा है कि अब नीतीश कुमार के साथ गठबंधन करके अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे। तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद के दौरान यह बात पश्चिम चंपारण के बगहा पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। नीतीश कुमार कई बार कह चके हैं कि अब राजद के साथ जाने की गलती नहीं करेंगे। इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके साथ जाना पैर पर कुल्हाड़ी मारने के समान है।

तेजस्वी ने दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि केजरवाल ने बिहारियों को गाली नहीं दी। यह विरोधियों की उन्हें बदनाम करने की चाल है। तेजस्वी ने नीतश कुमार की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा बताया

ये भी पढ़ें:केजरीवाल के बचाव में तेजस्वी, बिहार-UP वाले बयान को जोड़ने-हटाने का मामला बताया
ये भी पढ़ें:मेरी बात का बतंगड़ बनाया गया; INDIA अलायंस खत्म होने के दावे पर तेजस्वी की सफाई

बगहा में तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान नीतीश कुमार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता की स्थिति बनी हुई है क्योंकि सीएम होश में नहीं है। वे थककर मौन हो चुके हैं और कुछ अधिकारी सरकार चला रहे हैं जिनकी सेटिंग है। तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर लोक लुभावन बयान दिया। कहा कि उनकी सरकार बनी तो सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को चार सौ से बढ़ाकर 15 सौ कर दिया जाएगा। राज्य के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में खेला नहीं, एनडीए का मेला होगा; तेजस्वी यादव पर बरसी जेडीयू
ये भी पढ़ें:नीतीश से समझौता का सवाल ही नहीं; तेजस्वी बोले- हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे
ये भी पढ़ें:ये दुर्गति यात्रा है... तेजस्वी ने 85 क्राइम की लिस्ट जारी कर नीतीश पर तंज कसा
ये भी पढ़ें:बिहार में खेला नहीं, एनडीए का मेला होगा; तेजस्वी यादव पर बरसी जेडीयू
ये भी पढ़ें:नीतीश से समझौता का सवाल ही नहीं; तेजस्वी बोले- हम बिहार को नंबर वन बनाएंगे
ये भी पढ़ें:ये दुर्गति यात्रा है... तेजस्वी ने 85 क्राइम की लिस्ट जारी कर नीतीश पर तंज कसा

पिछले दिनों कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच फिर से मेल हो ककता है। लालू यादव ने खुलकर नीतीश कुमार ऑफर भी दे दिया। हालांकि तेजस्वी यादव हमेशा इसे इनकारते रहे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए हमारे दरवाजे बंद हैं।

इधर नीतीश कुमार पहले गोपालगंज, फिर मुजफ्फरपुर और उसके बाद वैशाली में बयान दिया कि दो बार गलती कर लिए अब नहीं करेंगे। वैशाली में कहा कि अटल जी ने मुझे सीएम बनाया, उनकी पार्टी के साथ ही रहेंगे। इसी सवाल पर तेजस्वी यादव का पैर में कुल्हाड़ी मारने वाला बयान आया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें