Severe Storm Hits Mirzapur Damaging Homes and Trees Amid Extreme Heat आंधी-तूफान की चपेट में आने से गिर पेड़,उड़े खपरैल, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsSevere Storm Hits Mirzapur Damaging Homes and Trees Amid Extreme Heat

आंधी-तूफान की चपेट में आने से गिर पेड़,उड़े खपरैल

Mirzapur News - मिर्जापुर में रविवार को आई आंधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुँचाया। तेज आंधी के कारण कच्चे मकानों के खपड़ैल गिर गए और कई पेड़ भी टूट गए। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरMon, 19 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
आंधी-तूफान की चपेट में आने से गिर पेड़,उड़े खपरैल

मिर्जापुर,संवाददाता। सुबह नौ बजे के बाद घरों से बाहर कदम रखना मुश्किल तो शाम को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी ने आम जन को बेहाल कर दिया। रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने की वजह से अमूमन सड़कों पर भीड़-भाड़ कम रही लेकिन मौसम के अधिकतम तापमान 42 और न्यूनमत तापमान 28 डिसे रिकार्ड किया गया। पिछले दिनों की अपेक्षा स्थिति सामान्य होने के बावजूद गर्मी ने हर किसी के धैर्य की परीक्षा ली। उधर हलिया संवाद के अनुसार रविवार को क्षेत्र में आई आंधी तूफान, जगह-जगह तेज आंधी के कारण कच्चे मकान के खपड़ैल, आम के फल, जगह-जगह पेड़ भी गिरे गए नष्ट हो गए।

हलिया ब्लाक के मानिगढ़ा, देवरी सहीत दर्जनों गांव में गांव में कच्चे मकान के खपड़े गिरने की सूचना है। मनिगढ़ा गांव निवासी संजर, जीत लाल, गफ्फार, रामाश्रय पांडेय, मुंशी रजा, राजमणि, अदालत, अंजीर, श्याम, मोहम्मद, गंगासागर के घर पर पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हुआ । इसके अलावा टीन शेड और बिजली के पोल भी गिर गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।