बाइक की टक्कर से शिक्षामित्र की मौत
Banda News - बांदा। संवाददाता नरैनी में विद्यालय के सामने खड़े शिक्षामित्र को एक बाइक सवार ने

बांदा। संवाददाता नरैनी में विद्यालय के सामने खड़े शिक्षामित्र को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सिर में गंभीर चोट आ गई और उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गई । करतल चौकी क्षेत्र के भडेहा गांव निवासी मातादीन साहू 50 वर्ष प्राथमिक विद्यालय मुक़ेरा में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को करीब 10 बजे विद्यालय के बाहर खड़े होकर किताबों के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार युवक ने शिक्षामित्र को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों व अध्यापकों ने तत्काल घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।
जहां प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। सुधार न होने पर कानपुर रिफर कर दिया गया जहां रविवार सुबह 11 बजे उपचार के दौरान मौत हों गई ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।