नाथ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव पूजा पाठ के साथ मनाया गया
नाथ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव पूजा पाठ के साथ मनाया गया
लखीसराय, एक प्रतिनिधि। विश्वनाथ पुरम परिसर में रविवार को नाथ पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव वैदिक मंत्रोच्चार एवं पूजन कार्यक्रम के साथ के साथ मनाया गया। वैदिक अनुष्ठान का मूल उद्देश्य अपनी संस्कृति को समझने एवं उसके महत्व को अनुभव करने का था। मौके पर बौद्ध विहार प्रतिष्ठान सह संस्था के संस्थापक सह सचिव विश्वनाथ प्रसाद एवं विद्यालय के परामर्शदाता सह प्रेरक रविशंकर ने पूजन कार्यक्रम में भाग लिया। विद्यालय में आयोजित इस वैदिक कार्यक्रम में विद्यालय के मुख्य परामर्शदाता सह भूतपूर्व प्रधानाध्यापक जवाहर नवोदय विद्यालय के रवि शंकर प्रसाद जी ने पूजन के उपरांत इस भारतीय भूमि पर वेद एवं वैदिक परंपराओं के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने उपस्थित विद्यालय के सदस्य से इससे ऊर्जा लेने की प्रेरणा दी। उनके उपरांत विश्वनाथ प्रसाद ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा कि हमें इस बात को समझना होगा कि जहां एक ओर इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है वही सनातन व्यवस्था हमें अपने अतीत के सिद्धांतों को बचाने की भी प्रेरणा देती है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सोनी कुमारी, विद्यासागर, दिलीप कुमार, इंद्रजीत कुमार, राम कुमार, चंदन कुमार, बिंदु कुमारी, निधि कुमारी, वंदना कुमारी, सोनाली, शिवानी, छोटी कुमारी आदि उपस्थित थे। इनके अलावा इस वैदिक कार्यक्रम में तमाम व्यवस्थाओं के लिए अशोक कुमार, महेश कुमार के साथ-साथ मयंक, अभ्युदय,अंश आदि व्यक्ति उपस्थित थे। पूजन कार्यक्रम के बाद संग्रहालय में आयोजित विश्व संग्रहालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को भेजा गया। अंत में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस वर्ष आयोजित केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को संस्था के द्वारा बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए संस्था के सचिव ने कहा की विद्यालय सदैव बच्चों के मार्गदर्शन का कार्य करता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।