ये दुर्गति यात्रा है... तेजस्वी यादव ने 85 क्राइम की लिस्ट जारी कर नीतीश कुमार पर तंज कसा
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में अपराध की बहार है और मुख्यमंत्री यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को दुर्गति यात्रा करार दिया है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे फेज में बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। चार जनवरी से 13 जनवरी तक यह चरण चलेगा। इस बीच पहले फेज में छूट गए मुजफ्फरपुर और वैशाली को कवर किया जा रहा है। रविवार को सीएम मुजफ्फरपुर गए थे और आज वैशाली में हैं। इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम की प्रगति यात्रा पर तंज कसा है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर 85 क्राइम की लिस्ट जारी कर डबल इंजन सरकार को कठघरे में खड़ा करने की कोशिश की।
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तेजस्वी यादव ने अपना बयान जारी किया है। उन्होंने लिखा है- बेसुध है सरकार। बिहार में खून की बहार! दुर्गति यात्रा पर निकले CM चंद दिनों की प्रमुख आपराधिक घटनाओं पर मुँह खोले।
तेजस्वी यादव ने अपराधों की जो सूची जारी की है वे इस प्रकार हैं-
𝟏. बेगूसराय में युवक की हत्या
𝟐. मधेपुरा में किसान की गोली मार हत्या
𝟑. कटिहार के कोढा में युवक की गोली मार हत्या
𝟒. मुंगेर के रामनगर में हत्या
𝟓. सुपौल के नरहिया में युवक की हत्या
𝟔. पटना के धनरूआ में व्यक्ति की गोली मार हत्या
𝟕. मधेपुरा के गम्हरिया में चाकू से गोदकर युवक की हत्या
𝟖. खगड़िया में महादलित की पीट-पीटकर निर्मम हत्या
𝟗. पूर्णिया में पत्रकार की हत्या
𝟏𝟎. समस्तीपुर में युवक की हत्या
𝟏𝟏. शिवहर के लड़की की गला रेतकर हत्या
𝟏𝟐. शेखपुरा में शिक्षक की हत्या
𝟏𝟑. सारण में शिक्षक की गोली मारकर हत्या
𝟏𝟒. गया के गुरुआ में राजद नेता के भतीजे की हत्या
𝟏𝟓. मधेपुरा के पुरैनी में गोली मारकर युवक की हत्या
𝟏𝟔. बांका के बौंसी में युवक गोली मारकर कर हत्या
𝟏𝟕. पटना के PMCH के पास एंबुलेंस चालक की हत्या
𝟏𝟖. पटना के बाढ़ में युवक की हत्या
𝟏𝟗. पूर्वी चंपारण में स्कूल संचालक की हत्या
𝟐𝟎. पटना के एसकेपुरी में एक की गोली मार हत्या
𝟐𝟏. समस्तीपुर में शिक्षिका की गोली मार हत्या
𝟐𝟐. पटना के गौरीचक में युवक की गोली मार हत्या
𝟐𝟑. आरा के बड़हरा में युवक को 𝟏𝟓 गोली मारकर हत्या
𝟐𝟒. पटना के गौरीचक में युवक की पीट-पीट कर हत्या
𝟐𝟓. दरभंगा के कुम्हरौली में वृद्ध की चाकू से गोदकर हत्या
𝟐𝟔. भोजपुर मे दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
𝟐𝟕. दानापुर में समाजसेवी दही गोप की हत्या
𝟐𝟖. सहरसा सदर में राजेश साहा की हत्या
𝟐𝟗. कैमूर में युवक की चाकू से हत्या
𝟑𝟎. बेगूसराय में छात्रा और युवक की गोली मार हत्या
𝟑𝟏. बेगूसराय में महिला को मारी गोली, बच्ची की हत्या
𝟑𝟐. सीतामढ़ी में महिला की हत्या
𝟑𝟑. मधुबनी में युवक की हत्या
𝟑𝟒. सीतामढ़ी में युवक की गोली मार हत्या
𝟑𝟓. मोतिहारी मे युवक की गोली मार हत्या
𝟑𝟔. गोपालगंज के थावे में युवक की गोली मार हत्या
𝟑𝟕. पूर्णिया में मां की गोद से छीन 𝟕 माह के बच्चे की हत्या
𝟑𝟖. भोजपुर में 𝟗 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या
𝟑𝟗. कैमूर में युवती की हत्या
𝟒𝟎. मुंगेर के बरियारपुर में युवती की हत्या
𝟒𝟏. बेतिया में युवक की गला रेत कर हत्या
𝟒𝟐. जहानाबाद में दलित सफाई कर्मी की हत्या
𝟒𝟑. सहरसा में चिकित्सक की गोली मारकर हत्या
𝟒𝟒. बेतिया में युवक का गला रेत कर हत्या
𝟒𝟓. आरा में छात्र की गला रेत कर हत्या
𝟒𝟔. दरभंगा के कंकाली मंदिर के पुजारी को मारी। साल पहले पिता की हुई थी हत्या
𝟒𝟕. नवादा में 𝟐𝟔 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या
𝟒𝟖. कटिहार में महिला की गोली मारकर हत्या
𝟒𝟗. शिवहर में महिला की हत्या
𝟓𝟎. मधुबनी के घोघरडीहा में युवक की गोली मार हत्या
𝟓𝟏. नवादा के कादिरगंज में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟓𝟐. आरा युवक की पीट–पीटकर हत्या
𝟓𝟑. बेगूसराय में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟓𝟒. जमुई में कोचिंग से लौट रही लड़की को चाकू से गोदा
𝟓𝟔. नालंदा में बारात में गोली चला युवक की हत्या
𝟓𝟕. बेगूसराय में शख्स की पीट-पीटकर हत्या
𝟓𝟖. जहानाबाद के घोसी में गोली मार युवक की हत्या
𝟓𝟗. सहरसा में युवती की हत्या
𝟔𝟎. पटना के मालसलामी में युवक की बेरहमी से हत्या
𝟔𝟏. मुंगेर के संग्रामपुर में युवक की पीट पीटकर हत्या
𝟔𝟐. सासाराम में नाबालिग की हत्या
𝟔𝟑. मुंगेर के कासिम बाजार में युवक की पीट-पीटकर हत्या
𝟔𝟒. पटना के मोजीपुर में दुकानदार की गोली मार हत्या
𝟔𝟓. मधुबनी में लोजपा नेता की संदिग्ध हत्या
𝟔𝟔. मधुबनी में 𝟐𝟓 वर्षीय युवक की हत्या
𝟔𝟕. मधुबनी में लड़की की हत्या
𝟔𝟖. पटना के फतुहा में किराना कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या
𝟔𝟗. मुजफ्फरपुर के औराई में युवक की हत्या
𝟕𝟎. मुजफ्फरपुर में मां-बेटे की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟏. सीतामढ़ी में गोली मारकर मुंशी की हत्या
𝟕𝟐. मुंगेर में राजद पंचायत अध्यक्ष के पिता की हत्या
𝟕𝟑. बक्सर के चौसा में युवक की गोली मार हत्या
𝟕𝟒. पटना के फतुहा में युवक की गोली मार हत्या
𝟕𝟓 बिहार शरीफ में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟔. मधुबनी में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟕. आरा में संदेश में युवक की गोली मारकर हत्या
𝟕𝟖. औरंगाबाद में व्यापार मंडल अध्यक्ष की गोली मार हत्या
𝟕𝟗. समस्तीपुर में युवक की चाकू गोद कर हत्या
𝟖𝟎. अररिया के पलासी में पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली
𝟖𝟏. किशनगंज के पोठिया में 𝟖 साल की बच्ची की बलात्कार बाद हत्या
𝟖𝟐. पटना के दानापुर में 𝟔𝟎 साल के बुजुर्ग की हत्या
𝟖𝟑. पटना के मोकामा में युवक की हत्या
𝟖𝟒. मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या
𝟖𝟓. पूर्णिया में महिला की बेरहमी से हत्या