बिहार में खेला नहीं, एनडीए का मेला होगा; तेजस्वी यादव पर बरसी जेडीयू
बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनडीए की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत शुक्रवार को बगहा से हुई। इस दौरान जेडीयू समेत एनडीए के अन्य प्रवक्ताओं ने तेजस्वी यादव की आरजेडी पर जमकर निशाना साधा।
बिहार में इस होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच जेडीयू ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए आरजेडी पर निशाना साधा है। जेडीयू के प्रवक्ता नीरज सिंह ने कहा कि बिहार में खेला नहीं, बल्कि एनडीए का मेला होगा। तेजस्वी यादव उमीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं।
पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में शुक्रवार को एनडीए के प्रदेश प्रवक्ताओं ने प्रेस वार्ता कर तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। एनडीए के सभी दलों के प्रवक्ता एक मंच पर आए और दावा किया कि 2025 में 225 सीट जीतकर नीतीश के नेतृत्व में फिर सरकार बनाई जाएगी। जदयू प्रवक्ता नीरज ने कहा कि आरजेडी के राजकुमार आजकल बिहार में उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं। बिहार में अब खेला नहीं होगा। अब बिहार में 15 जनवरी से एनडीए का मेला शुरू होगा। उन्होंने कहा कि चंपारण के इस इलाके में कभी दिनदहाड़े अपहरण उद्योग चल रहा था वहां आज अमन चैन का राज्य है।
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2025 में पूर्ण बहुमत की सरकार बिहार में बनने जा रही है। तेजस्वी की यात्रा का बिहार में कोई औचित्य नहीं है। डबल इंजन की सरकार में बिहार का तेजी से विकास हो रहा है। मदनपुर पनियहवा सड़क, वाल्मिकीनगर में लव कुश पार्क निर्माण क्षेत्र में विकास का नया आयाम जुड़ेगा।
लोजपा की ओर से प्रवक्ता राजेश सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा से राम पुकार सिंह और हम के प्रवक्ता श्याम सुंदर ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार में हो रहे विकास के कार्यों पर चर्चा की।उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से 15 जनवरी को होने वाले एनडीए के घटक दलों के समन्वयक बैठक को सफलता को लेकर कार्यकताओं से आह्वान भी किया।
इस अवसर पर वाल्मिकीनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, बगहा विधायक राम सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला, ऋतु जायसवाल, सुजीत चौरसिया, सोमेश पांडेय जदयू के विजय पांडेय,राकेश सिंह, दयाशंकर सिंह, हम के श्रीकिशुन महतो, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अंबिका कुशवाहा समेत अन्य मौजूद रहे।