Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav come in defense of Arvind Kejriwal Bihar UP statement

केजरीवाल के बचाव में आए तेजस्वी यादव, बिहार-यूपी वाले बयान को 'जोड़ने-हटाने' का मामला बताया

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार-यूपी वाले बयान का बचाव किया है। उन्होंने इसे वोटर लिस्ट में जोड़ने और हटाने का मामला बताया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 11 Jan 2025 08:02 AM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल के बचाव में आए तेजस्वी यादव, बिहार-यूपी वाले बयान को 'जोड़ने-हटाने' का मामला बताया

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल के बिहार-यूपी वाले बयान पर सियासत गर्माई हुई है। अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके बचाव में आ गए हैं। तेजस्वी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान को वोटर लिस्ट में मतदाताओं को जोड़ने और घटाने का मुद्दा बता दिया। उन्होंने यह भी कहा कि इसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है।

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा , “वोटर लिस्ट में मतदाओं के नाम जोड़ने और हटाने की बात हो रही है। महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव के दौरान आखिरी में लाखों वोट जुटे। यह मामला जोड़ने और हटाने का है। हमें लगता है कि इसे मुद्दा बनाने की कोशिश की जा रही है।”

ये भी पढ़ें:बिहार-यूपी वाले बयान पर घिरे अरविंद केजरीवाल; ललन, सम्राट और चिराग बरसे

केजरीवाल ने क्या कहा?

अरविंद केजरीवाल ने पिछले दिनों एक बयान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर फर्जी वोटर बनाने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि यूपी और बिहार से लोगों को लाकर दिल्ली में फर्जी वोटर बनाया जा रहा है। इस बयान के बाद केजरीवाल बीजेपी समेत एनडीए के अन्य दलों के निशाने पर आ गए। खासकर यूपी और बिहार के एनडीए नेताओं ने उनपर जमकर निशाना साधा।

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली केजरीवाल की जागीर नहीं है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी उनपर निशाना साधा और केजरीवाल के बयान की निंदा की।

अगला लेखऐप पर पढ़ें