Seminar on Modern Treatment for Heart and Cancer in Motihari विशेषज्ञों ने आयोजित सेमिनार में हार्ट व कैंसर के आधुनिक इलाज की दी जानकारी, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSeminar on Modern Treatment for Heart and Cancer in Motihari

विशेषज्ञों ने आयोजित सेमिनार में हार्ट व कैंसर के आधुनिक इलाज की दी जानकारी

मोतिहारी में हार्ट और कैंसर के आधुनिक इलाज पर सेमिनार आयोजित किया गया। डॉ टी पी सिंह और डॉ सौरभ गुप्ता ने इस सेमिनार का आयोजन किया जिसमें दिल्ली के डॉ विपिन कुमार दुबे और पटना के डॉ संजीव कुमार ने भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 19 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
विशेषज्ञों ने आयोजित सेमिनार में हार्ट व कैंसर के आधुनिक इलाज की दी जानकारी

मोतिहारी, नगर संवाददाता। हार्ट व कैंसर के आधुनिक इलाज को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया। आई एम ए अध्यक्ष डॉ टी पी सिंह व सचिव डॉ सौरभ गुप्ता के द्वारा आई एम ए हॉल में आयोजित सेमिनार में दल्लिी द्वारिका मैक्स हॉस्पिटल के एच ओ डी डॉ विपिन कुमार दुबे व पटना से कैंसर व सर्जरी के डॉ संजीव कुमार ने भाग लिया। डॉ दुबे ने हार्ट की सर्जरी से लेकर जेनरल इलाज बहुत आसान व सरल तरीके से बताया। साथ ही नए व आधुनिक पद्धति से इलाज की जानकारी दी। बताया कि हार्ट की बीमारी बढ़ रही है। इसके लिए खान पान को दुरुस्त रखें ।

उन्होंने व्यायाम को आवश्यक बताया। कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव कुमार ने बताया कि कैंसर का इलाज भी आधुनिक पद्धति में सरल होते जा रहा है। अब कैंसर के मरीज के अंग को काटने की जरूरत नहीं है। इलाज से रोग ठीक हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सबसे अधिक माउथ कैंसर, सर्वाइकल कैंसर का केस मिल रहा है। माउथ कैंसर का कारण तंबाकू का सेवन बताया गया। वहीं सर्वाइकल कैंसर के प्रति महिलाओं में जागरूकता की बात कही गई। मौके पर डॉ सुशील कुमार सन्हिा, डॉ जे एन गुप्ता, बिहार चेप्टर फिजिशियन एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ डी नाथ, प्रदेश आई एम ए अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण, डॉ के आलम, डॉ अवधेश कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ दिलीप कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ बसु कुमार, डॉ विनीता ठाकुर, डॉ बी के पाण्डेय सहित दर्जनों डॉक्टर मौजूद थे। डॉक्टरों ने हार्ट व कैंसर संबंधित जानकारी भी मांगी। इससे संबंधित सवाल किया। इसका जवाब विशेषज्ञों ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर डी नाथ, आई एम ए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशुतोष शरण व आई एम ए अध्यक्ष डॉ टी पी सिंह व आई एम ए सचिव डॉ सौरभ गुप्ता ने किया। मौके पर आई एम ए प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष शरण को भी बधाई दी। इस सफल कार्यक्रम के लिए जिला अध्यक्ष डॉक्टर टी पी सिंह को भी बधाई दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।