Congress Leader Criticizes Government s Choice of Delegates Amid India-Pak Tensions राजनीतिक मर्यादाओं का पालन करें प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार :धीरज प्रसाद साहू, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsCongress Leader Criticizes Government s Choice of Delegates Amid India-Pak Tensions

राजनीतिक मर्यादाओं का पालन करें प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार :धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता धीरज प्रसाद साहू ने भारत-पाक के बीच तनाव के समय केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस सांसदों की अनदेखी पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को राजनीतिक मर्यादाओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाMon, 19 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
राजनीतिक मर्यादाओं का पालन करें प्रधानमंत्री और केन्द्र सरकार :धीरज प्रसाद साहू

लोहरदगा, संवाददाता। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा है कि भारत-पाक के बीच उत्पन्न तनाव और सैन्य कार्रवाई की स्थिति के दौरान कांग्रेस सहित सभी राजनीतिक दल केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रत्येक कार्रवाई का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। लेकिन केन्द्र सरकार विशेष रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी इतनी अपेक्षा जरूर है कि वह उन स्थापित राजनीतिक मर्यादाओं का पालन करें, जो न केवल देश के लोकतंत्र के लिये जरूरी है, बल्कि वह हमारे उच्च मापदंडों का भी प्रतीक है।धीरज साहू ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जब भारत-पाक मुद्दे पर सभी दलों के संयुक्त शिष्टमंडल को दुनिया के प्रमुख देशों में भेजने का निर्णय लिया।

तो संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष एवं राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से फोन कर कर चार कांग्रेस सांसदों के नाम मांगे थे। जिन्हें सर्वदलीय शिष्टमंडल में भेजा जा सके। इसके लिये कांग्रेस के द्वारा सरकार को गौरव गोगोई और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा सहित चार सांसदों का नाम भी नियत अवधि में भेजा गया था। लेकिन उक्त सांसदों के नाम की अवहेलना करते हुए सरकार ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में एक दल को विदेश भेजने का निर्णय लिया है। सरकार के इस निर्णय पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री साहू ने कहा कि यदि केन्द्र सरकार को अपनी इच्छा के अनुसार ही श्री थरूर का चयन करना था तो उसे कांग्रेस से नाम मांगने की जरूरत ही क्या थी? वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि सर्वप्रमुख विपक्षी दल को इस प्रकार से अंडर एस्टीमेट करने की प्रवृति गलत और ख़तरनाक है। इससे वैश्विक स्तर पर भी गलत संदेश जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।