नालों की तालीझाड़ सफाई लटकी, बारिश में होगी दिक्कत
Farrukhabad-kannauj News - नालों की तालीझाड़ सफाई लटकी, बारिश में होगी दिक्कतमानसून आने से पहले होना है शहर के नालों की तालीझाड़ सफाई लेकिन बरती जा रही लापरवाहीफोटो 1परिचय

फर्रुखाबाद, संवाददाता। मानसून कभी भी दस्तक दे सकता है लेकिन अभी तक शहर के नालों की ताकीझाड सफाई पर जिम्मेदारों का कोई ध्यान नही है। अगर समय रहते नालों की तलीझाड़ सफाई नहीं कराई गई तो शहर एक बार फिर जलमग्न होता दिखाई देगा। बारिश शुरू होने से पहले शहर के प्रमुख नालों और नलियों की सफाई कराई जाती है। नालों की तलीझाड सफाई इसलिए कराई जाती है कि बारिश में नाले उफान न मारे और बारिश का पानी जल्दी निकल जाए। लेकिन शहर में अभी तक नालों की सफाई का कार्य आधा अधूरा हो सका है। हालांकि पालिका दावा कर रही है कि शहर के नालों की सफाई जारी है एक बार सफाई हो चुकी है और फिर से दोबारा सफाई शुरू करा दी गई है।
लेकिन इससे इतर देखा जाए तो हकीकत कुछ और ही देखने को मिल रही है। शहर केवरमुख नालों में अभी कई नाले चोक है। अगर बारिश होती है तो कई मोहल्ले बारिश के पानी से जलमग्न हुए दिखाई देंगे। शहर में छोटे बड़े 18 नाले है इनको साफ कराने के लिए प्रत्येक वर्ष गाइडलाइन जारी की जाती है लेकिन इसके बाद भी जिस प्रकार से नालों की साफ सफाई होती है वह किसी से छिपी नहीं है। शहर के कई नाले तो ऐसे है जिनकी सफाई का ठेका दिया जाता है और साफ सफाई पर लाखों रुपए खर्च किए जाते है। लेकिन इसके बाद भी स्थिति जस की तस बनी रहती है। अब देखने वाली बात होती की समय रहते नालों की तलीझाड़ सफाई हो जाती है या फिर पालिका के दावे हवा हवाई साबित होते है। बलवीर सिंह, राहुल शर्मा, जगवीर का कहना है कि नालों की तलीझाड़ सफाई जल्द जल्द से पूरी कराई जानी चाहिए। ईओ विनोद कुमार ने बताया कि नालों की सफाई का कार्य चल रहा है संशय रहते सफाई पूरी करा ली जाएगी। नाले में भरी शिल्ट और पालीथीन फर्रुखाबाद। तकिया नशरत शाह मोहल्ले के नाले की स्थिति सबसे अधिक खराब है हाल है। नाले में शिल्ट और पालीथीन भरी पड़ी है जिससे नाला पूरी तरह से चोक है। अगर नाले की सफाई वक्त रहते नही होती है तो एक बार तकिया नशरत शाह मोहल्ले के अलावा अन्य लोगों को भी जलभराव से जूझना पड़ेगा। तकिया नशरत शाह मोहल्ले की मुख्य सड़क जो लोगों के लिए बाईपास का काम करती है बारिश के पानी से जलमग्न होगी। इससे आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा। लाल दरवाजा गंगानगर नाला भी चोक फर्रुखाबाद। तलैया मोहल्ले से गंगानगर वाले नाले में भी सिल्ट और पालीथीन भरी है। हालांकि इस नाले की सफाई को ठेका दिया गया है। बताया जा रहा है ठेका वालों ने सफाई का काम शुरू करा दिया है। लेकिन जिस प्रकार से सफाई कार्य कराया जा रहा है उससे बहुत अधिक देरी होगी। इस नाले से होकर 20 मोहल्लों से अधिक का पानी बहकर निकलता है। ऐसे में देखा जाए तो बारिश होती है तो तलैया मोहल्ले के लोगों के आगे सबसे अधिक मुसीबतें होंगी। भीकमपुर नाला साफ पर सिल्ट भरी फर्रुखाबाद। भीकमपुर नाले की सफाई कराई गई है। लेकिन अभी भी नाले में सिल्ट भरी पड़ी है इसलिए इस नाले को और साफ करने की जरूरत है। इस नाले से होकर भी 30 मोहल्लों का पानी होकर निकलता है लेकिन इसके बाद भी नाले को अभी तक पक्का तक नहीं बनाया गया है इसलिए नाले के सफाई बेहतर ढंग से नहीं कराई जाती हैं। अगर समय रहते नाले की सिल्ट नहीं निकाली गई तो बारिश से जलभराव से झूझना पड़ेगा। भूमिगत नाला भी साफ नहीं फर्रुखाबाद। शहर में एक मात्र भूमिगत नाला है। इसको भी अभी तक साफ नहीं कराया गया है। इस नाले को साफ करने के लिए सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। इसीलिए इस नाले को साफ करने को अन्य जिलों की मशीनों को मंगाया जाता है। इस नाले से होकर पल्ला से लेकर नाला मछरट्टा एरिया का पानी होकर बहता है। लेकिन इसके बाद भी इस नाले की सफाई को लेकर जिम्मेदार बहुत अधिक फिक्रमंद नहीं दिखते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।