तेजस्वी ने बिहारियों को गाली दी, गरीबों को लूटा; RJD नेता पर भड़के नित्यानंद राय
- नित्यानन्द राय ने कहा कि बिहारियों को गाली देने वाले केजरीवाल के समर्थन में तेजस्वी प्रसाद का खड़ा होना आपत्तिजनक है। इससे स्पष्ट है कि केजरीवाल के साथ-साथ तेजस्वी ने भी बिहारियों को गाली दी एवं अपमानित किया।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने बिहार और उत्तरप्रदेश के लोगों का अपमान किया है। इस बार बिहार के लोग दिल्ली के चुनाव में अरविंद केजरीवाल को बता देंगे कि अपशब्द और गाली देने का बदला बिहारी किस रूप में लेते हैं। पूर्वांचल के लोग मिलकर दिल्ली में इस बार भाजपा को शानदार जीत दिलाकर भारी बहुमत से वहां सरकार बनवाएंगे। रविवार को जारी बयान में नित्यानन्द राय ने कहा कि बिहारियों को गाली देने वाले केजरीवाल के समर्थन में तेजस्वी प्रसाद का खड़ा होना आपत्तिजनक है। इससे स्पष्ट है कि केजरीवाल के साथ-साथ तेजस्वी ने भी बिहारियों को गाली दी एवं अपमानित किया।
बिहार के लोग तेजस्वी को भी धूल चटा देंगे। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने गरीबों की खून-पसीने की कमाई को लूटा है। कभी जमीन घोटाला तो कभी नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लिए गए। उन्होंने कहा कि गरीबों को लूटने वाले तेजस्वी को बिहार के गरीब 2025 चुनाव में बता देंगे कि उनकी ताकत क्या है। नित्यानंद राय ने कहा कि जिस समय राजद की बिहार में सरकार थी, उस समय के चारा घोटाला, अलकतरा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला सहित अनेकों घोटाले को बिहार की जनता को आज भी याद है।
वर्तमान में केंद्र एवं राज्य सरकार ने बाढ़ के समय जिस तत्परता से राहत कार्य किया, वह एक बड़ा उदाहरण है। तेजस्वी यादव ने अपने परिवार से जो सीखा है उसी संस्कार में बिहार को अपमानित कर रहे हैं। जो बिहार आज विकास के रास्ते पर है उसे 2025 के चुनाव में तेजस्वी यादव गर्त में ले जाना चाहते हैं। बिहार के लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।