Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd leader tejashwi yadav said nk is not the cm dk is super cm in bihar

बिहार में मुख्यमंत्री NK नहीं DK हैं, राजद नेता तेजस्वी यादव ने किसे बताया सुपर CM

  • तेजस्वी यादव ने कहा कि डीजीपी अपने मन से किसी एसपी को कहीं ले जा सकते हैं क्या? भले ही लोग कहते हैं कि नीतीश कुमार यानी NK सीएम हैं लेकिन हम कहते हैं कि सुपर सीएम DK हैं। इसपर फिर पत्रकार ने पूछा कि DK कौन हैं? तब तेजस्वी ने कहा कि DK, बॉस हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 12 Jan 2025 09:19 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं लेकिन उससे पहले नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज है। अब बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कह दिया है कि बिहार में मुख्यमंत्री NK नहीं DK हैं। हालांकि, यह DK कौन हैं? इसपर तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर से कुछ भी नहीं कहा है। लेकिन जब उनसे यह पूछा गया कि क्या DK कोई मिस्टर इंडिया है तब उन्होंने कहा कि समय आने पर इसका पता चल जाएगा।

दरअसल एक साक्षात्कार में तेजस्वी यादव ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा है और इसी साक्षात्कार में उन्होंने DK शब्द का जिक्र किया है। दरअसल जब साक्षात्कार में तेजस्वी यादव से पूछा गया कि यह DK टैक्स क्या है? तब तेजस्वी ने कहा कि बिहार में प्रशासनिक अराजकता फैल चुकी है। मुख्य सचिव हो या डीजीपी हो यह सिर्फ सजाने की चीज रह गए हैं। उन्होंने कहा कि अब तो यह सजाने वाला भी नहीं रह गया है।

ये भी पढ़ें:LIVE: BPSC पर बिहार बंद, सड़क पर उतरेंगे छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता

कही भी मुख्यमंत्री जाते हैं तो कहां कोई जाता है, कोई नहीं जाता है। मुख्यमंत्री थक चुके हैं और किसी निर्णय लायक नहीं रहे हैं। सीएम कुछ रिटायर्ड अधिकारियों के साथ बिहार चला रहे हैं। कुछ दो-चार जो जदयू के मंत्री हैं उनका बीजेपी के साथ लाइन अप हो चुका है। मुख्यमंत्री का सिर्फ चेहरा आगे कर दिया गया है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि बिहार में थाना-ब्लॉक में जो घूसखोरी होता है उसके असली लाभुक DK हैं। इसपर पत्रकार ने तेजस्वी से पूछा कि यह DK कौन हैं? तब तेजस्वी ने कहा कि 80 फीसदी ईमानदार अधिकारियों को शंटिंग पोस्ट पर डाल दिया जाता है।

ये भी पढ़ें:मधुबनी में सामुदायिक भवन समेत 130 योजनाएं, प्रगति यात्रा में CM देंगे 1000 करोड़

डीजीपी अपने मन से किसी एसपी को कहीं ले जा सकते हैं क्या? भले ही लोग कहते हैं कि नीतीश कुमार यानी NK सीएम हैं लेकिन हम कहते हैं कि सुपर सीएम DK हैं। इसपर फिर पत्रकार ने पूछा कि DK कौन हैं? तब तेजस्वी ने कहा कि DK, बॉस हैं। फिर पत्रकार ने पूछा- क्या अदृश्य है ये, मिस्टर इंडिया है? तब तेजस्वी ने कहा, 'समय आने दीजिए, समझने वाला समझ रहा है। उचित समय आने दीजिए कहां, कैसे क्या हो रहा है यह सब बिहार की जनता के सामने लाने का काम हम रखेंगे।

 

ये भी पढ़ें:असल मुद्दा का बा.., किसानों से मिले तेजस्वी; खेत में उतरे और सरकार पर बरसे
अगला लेखऐप पर पढ़ें