तेजस्वी यादव ने आरजेडी नेताओं को सख्त चेतावनी देते हुए अनुशासन में रहते हुए पार्टी का काम करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि फांकेबाजी करने वालों को पार्टी में जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी।
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं पहुंचे। उनके पद छोड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
मोहन भागवत द्वारा राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को असली आजादी बताने पर बहस जारी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूछा है कि आरएसएस का प्रमुख पिछड़ा, दलित या आदिवासी कब बनेगा, मोहन भागवत बताएं।
बता दें कि मीसा से पहले लालू प्रसाद यादव भी कह चुके हैं कि अगर नीतीश कुमार साथ आएंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं है। हालांकि, तेजस्वी कई मौकों पर कह चुके हैं कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे बंद हो चुके हैं।
इन पोस्टरों में सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर है। इसके अलावा लालटेन की तस्वीर है। कुछ पोस्टरों में तेजस्वी यादव द्वारा किए गए वादों को भी लिखा गया है लेकिन पार्टी के सर्वेसर्वा और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की फोटो नजर नहीं आ रही है।
नित्यानन्द राय ने कहा कि बिहारियों को गाली देने वाले केजरीवाल के समर्थन में तेजस्वी प्रसाद का खड़ा होना आपत्तिजनक है। इससे स्पष्ट है कि केजरीवाल के साथ-साथ तेजस्वी ने भी बिहारियों को गाली दी एवं अपमानित किया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि डीजीपी अपने मन से किसी एसपी को कहीं ले जा सकते हैं क्या? भले ही लोग कहते हैं कि नीतीश कुमार यानी NK सीएम हैं लेकिन हम कहते हैं कि सुपर सीएम DK हैं। इसपर फिर पत्रकार ने पूछा कि DK कौन हैं? तब तेजस्वी ने कहा कि DK, बॉस हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बिहार-यूपी वाले बयान का बचाव किया है। उन्होंने इसे वोटर लिस्ट में जोड़ने और हटाने का मामला बताया है।
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि बिहार में DK टैक्स चल रहा है, वसूली की जा रही है। काबिल अधिकारियों से काम नहीं लिया जा रहा है। मुख्य सचिव और डीजीपी को सीएम नीतीश कुमार साथ नहीं ले जाते हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपने 'इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव में ही था' वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात का बतंगड़ बनाया गया है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि आप तो पासी समाज से हैं। इसपर किसान ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा कि नीरा बेचिए। हम नीरा बेचेंगे या ताड़ी। नीरा में फायद नहीं है। हमलोग चाहते हैं कि ताड़ी बेचने दिया जाए। सब बाल-बच्चा पढ़-लिख कर बैठा है, बीए पास है नौकरी नहीं है।
कांग्रेस के पुराने सहयोगी लालू यादव की पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने यह कहकर इंडिया अलायंस के अस्तित्व पर ही सवाल उठा दिया है कि वो गठबंधन लोकसभा चुनाव भर के लिए था।
तेजस्वी यादव ने बक्सर में बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेडीयू से समझौता का कोई सवाल ही नहीं है। डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद बिहार लगातार पिछड़ता जा रहा है।
इस कार्टून को शेयर करते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया है। विज्ञापनों के माध्यम से सैंकड़ों करोड़ झूठे प्रचार में फूंक रहे हैं।’
तेजस्वी यादव ने अपनी पुरानी बातों को दोहराते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद थके हुए हैं और रिटायर्ड अफसरों से सरकार चला रहे हैं। वे हाइजैक हो चुके हैं और उनमें निर्णय लेने की क्षमता नहीं है।
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं, इसका खामियाजा बिहार की जनता को भुगतना पड़ रहा है, सीएम को चार लोग चला रहे हैं।
अब तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है जो पद का लोभी है वो रोएगा। 'बिहार तक' से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘जब महुआ की जनता या कही भी बिहार की जनता अपने नेता की डिमांड करती है तो नेता जाते हैं। लेकिन अभी तक ऐसी बात नहीं की है उन्होंने।’
राजद चीफ लालू यादव के महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी वाले ऑफर पर केंद्रीय मंत्री और मुंगेर सांसद ललन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होने कहा कि वो क्या बोलते हैं, क्या नहीं बोलते हैं, ये लालू जी से पूछिए।
इस साक्षात्कार में जब लालू प्रसाद यादव से पूछा गया कि अगर नीतीश कुमार आते हैं तो संभावनाएं हैं, आप उनको साथ लेंगे? इसपर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा, 'नहीं, अगर आते हैं तो आएं, क्यों नहीं लेंगे साथ में। रहें साथ में काम करें।
उनके इस बयान के बाद उनके बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। तेजस्वी यादव से जब मीडिया ने उनके पिता द्वारा सीएम नीतीश कुमार को दिए गए ऑफर पर सवाल पूछा तब तेजस्वी यादव ने कहा दिया कि ऐसा उन्होंने आपको ठंडाने के लिए कह दिया है।
एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं।’v
बीपीएससी की परीक्षा दोबारा कराने की मांग के समर्थन में पटना में कांग्रेस और वामपंथी दलों के राजभवन मार्च में महागठबंधन की अगुआ पार्टी राजद के नेता और विधायक नहीं शामिल हुए।
तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में कहा कि नीतीश कुमार अब रिटायर हो चुके हैं, उनके लिए दरवाजे पूरी तरह बंद हैं। आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र द्वारा नीतीश को ऑफर दिए जाने को तेजस्वी ने व्यक्तिगत बयान बताकर उससे किनारा कर दिया।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी सरकार थी तो राघोपुर में कुछ भाइयों ने कहा कि यहां डिग्री कॉलेज नहीं है। ऐसे में हमारी सरकार ने डिग्री कॉलेज एवं सर्किट हाउस के लिए सिक्स लाइन पुल के पास जमीन भी चिह्नित कर दिया, लेकिन बीजेपी वालों ने फाइल रोककर रखा है।
नेता प्रतिपक्ष ने लिखा, ‘चंद माह पूर्व तक NDA के नेता नीतीश कुमार को किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित बता उन्हें मानसिक रूप से अस्वस्थ बताते नहीं थकते थे। अब वही BJP-LJP-HAM के नेता उनके तानाशाही निर्णयों को शिरोधार्य कर BPSC परीक्षार्थियों को पुलिस से पिटवा इस गुंडागर्दी को उचित ठहरा रहे हैं।’
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर 10 सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें समाज के सभी वर्गों को सदस्य बनाने पर फोकस करना है। कोई तबका छूटे नहीं खासतौर से शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, आदिवासी, किसान, के बीच सदस्यता अभियान को मजबूती से चलाने के लिए कहा।
इस पोस्टर में राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीर लगाई गई है। इसके अलावा तेजस्वी यादव कि माई-बहन मान योजना का भी जिक्र इस पोस्टर में किया गया है। यह पोस्टर राजद दफ्तर के बाहर लगाया गया है। इस पोस्टर में तेजस्वी यादव के अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी तस्वीर है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित बिहार यात्रा पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश अपना मुंह चमकाने के लिए जिला-जिला घूमते हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने किशनगंज में गुरुवार को कहा कि सीमांचल के विकास के लिए उनका रोडमैप तैयार है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो इसे तुरंत लागू कर दिया जाएगा।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार की प्रस्तावित प्रगति यात्रा को 'अलविदा यात्रा' बताया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी बिहार चुनाव में जेडीयू को पिछली बार जितनी सीटें भी नहीं मिलने वाली हैं और बीजेपी नीतीश को दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है।