Hindi Newsबिहार न्यूज़PM Modi will interact with farmers of 13 districts in Bhagalpur SPG reached Mangal Pandey is camp

भागलपुर में 13 जिलों के किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, SPG के हवाले सभास्थल; मंगल पांडे कैंप कर रहे

  • बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही है। एक दिन पहले इसके लिए एसपीजी की टीम भागलपुर पहुंची और शुक्रवार से पीएम के सभास्थल हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा की तैयारी में लग चुकी है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 21 Feb 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
भागलपुर में 13 जिलों के किसानों से संवाद करेंगे पीएम मोदी, SPG के हवाले सभास्थल; मंगल पांडे कैंप कर रहे

बिहार के भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली सभा के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर चल रही है। एक दिन पहले इसके लिए एसपीजी की टीम भागलपुर पहुंची और शुक्रवार से पीएम के सभास्थल हवाई अड्डा मैदान में सुरक्षा की तैयारी में लग चुकी है। सुबह हवाई अड्डा मैदान का जायजा लेने के लिए आई एसपीजी की टीम ने निरीक्षण किया। एआईजी शिव कुमार झा ने भागलपुर के आईजी विवेक कुमार, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत आदि के साथ बैठक की।

इसके अलावा इंटेलीजेंस ब्यूरो के असिस्टेंट डायरेक्टर और कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से भी बिंदुवार जानकारी ली। केंद्रीय अधिकारियों ने मंच और पंडाल को भी देखा। प्रधानमंत्री भागलपुर में किसान जनसभा करेंगे। इसके लिए 13 जिलों के किसानों को भागलपुर आने का आमंत्रण दिया गया है। पीएम भागलपुर की सभा से ही देश भर के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा भागलपुर सहित बिहार के लिए कुछ बड़ी योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं। इसके लिए पीएमओ, बिहार से सीएम सेक्रेटेरिएट और जिला मुख्यालय के अफसर लगातार संपर्क में बने हुए हैं।

ये भी पढ़ें:24 फरवरी को पूर्णिया में उतरेंगे पीएम मोदी, हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे भागलपुर

भीड़ प्रबंधन के लिए बाउंड्री तोड़ी गई

प्रधानमंत्री की सभा के लिए भीड़ प्रबंधन के लिहाज से हवाई अड्डा मैदान की बाउंड्री तोड़ी गई है। पूरब दिशा में चार जगह पर बाउंड्री तोड़ी गई है। उत्तर दिशा में दो गेट पहले से ही खुला है। एक और खुलने की तैयारी हो रही है। सभी गेट पर फ्रिस्किंग मशीन लगाई जाएगी। यहां पर्दानशी घर भी बनेगी। जहां महिलाओं की जांच होगी।

ये भी पढ़ें:नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार को भारत रत्न मिले, लोकसभा में जेडीयू सांसद लवली आनंद

मंत्रियों और वरीय नेताओं का लगने लगा जमावड़ा

पीएम की सभा की तैयारी के लिए राजनीतिक स्तर पर साथ-साथ तैयारी हो रही है। भाजपा के नेतृत्व में एनडीए के तमाम नेता गांव कस्बों का दौरा कर रहे हैं। सूबे के स्वास्थ्य मंत्री भागलपुर में कैंप कर रहे हैं और आसपास के जिलों का भी दौरा कर रहे हैं। एक दिन पहले उन्होंने बांका जिले का दौरा किया था और एनडीए के नेताओं के साथ वहां बैठक की थी। वहीं शुक्रवार को वह पूर्णियां जा रहे हैं। इससे पहले गुरुवार को देर रात भागलपुर के एनडीए कार्यालय में व्यवस्था से जुड़े एनडीए के तमाम नेताओं के साथ उन्होंने समीक्षा की। इधर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी शुक्रवार की शाम को भागलपुर पहुंच रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें