Hindi Newsबिहार न्यूज़patna airport new terminal will complete in April new roads and u-turn will alo built

कब तक बनेगा पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन, अलग रास्ता और यू-टर्न बनाने का भी प्लान

  • एयरपोर्ट के पास वाहनों का परिचालन सहज तरीके से हो इसके लिए दो जगहों पर यू-टर्न बनाया जाएगा। तात्कालिक योजना के तौर पर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के सामने एक यू-टर्न तथा नए इंट्री गेट और स्टेट हैंगर के बीच दूसरा यू-टर्न बनाया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, प्रधान संवाददाता, पटनाSun, 26 Jan 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
कब तक बनेगा पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल भवन, अलग रास्ता और यू-टर्न बनाने का भी प्लान

पटना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल भवन के पास जाने के लिए अलग से अंडरपास या फ्लाईओवर बनाया जाएगा। नया टर्मिनल भवन अप्रैल में बनकर तैयार हो जाएगा। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग पर वाहनों और यात्रियों के आवागमन के लिए दो लेवल के वाहनों के आने-जाने के लिए रास्ता भी बनाया जाएगा। शनिवार को डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पटना एयरपोर्ट के आसपास यातायात व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। डीएम ने कहा कि जल्द ही इस दिशा में काम शुरू किया जाएगा।

नए टर्मिनल के निकास द्वार पर तीन जगह स्लिप रोड बनाने की योजना का भी अध्ययन किया जा रहा है। न्यू टर्मिनल भवन के संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो तथा वाहनों का आवाजाही नियमित तौर पर हो। इसके लिए अलग (डिडिकेटेड) रास्ता बनाया जाएगा। इसके लिए बीएसआरडीसीएल की ओर से प्लान तैयार किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के नई टर्मिनल बिल्डिंग का संचालन अप्रैल से प्रारंभ होने की संभावना है।

नए टर्मिनल भवन के सामने यातायात प्रबंधन के लिए दीर्घकालीन एवं तात्कालिक योजना पर भी विचार किया गया। एयरपोर्ट के नए टर्मिनल बिल्डिंग पर वाहनों और यात्रियों के आवागमन के लिए दो लेवल का आगमन एवं प्रस्थान मार्ग भी बनाया जाना है। वर्तमान में एयरपोर्ट पर पांच हवाई जहाज एक साथ लग सकता है। नया टर्मिनल भवन बनने से ग्यारह हवाई जहाज एक साथ लगाये जा सकते हैं। समानांतर टैक्सी ट्रैक भी बन रहा है।

ये भी पढ़ें:जमीन माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस ने नकेल कसने के लिए बनाया यह प्लान

वायुयानों की फ्रिक्वेंसी में वृद्धि होने से यात्रियों की संख्या लगभग दोगुनी होने की संभावना है। इससे यातायात दबाव बढ़ेगा। बैठक में एसएसपी, नगर आयुक्त, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम लिमिटेड, पुलिस अधीक्षक (यातायात), एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद अधिकारियों ने इस क्षेत्र का निरीक्षण भी किया।

दो जगहों पर बनेगा यूटर्न

एयरपोर्ट के पास वाहनों का परिचालन सहज तरीके से हो इसके लिए दो जगहों पर यू-टर्न बनाया जाएगा। तात्कालिक योजना के तौर पर वेटनरी कॉलेज ग्राउंड के सामने एक यू-टर्न तथा नए इंट्री गेट और स्टेट हैंगर के बीच दूसरा यू-टर्न बनाया जाएगा, लेकिन इससे पहले ट्रैफिक पुलिस को अध्ययन करने को कहा गया है। पथ निर्माण विभाग-बिहार राज्य सड़क निर्माण निगम लिमिटेड की ओर से नए टर्मिनल भवन के सामने प्रस्तावित यातायात प्लान के लिए एक दीर्घकालीन योजना बनाएंगे। नया भवन बनने और जहाजों की संख्या में बढ़ोतरी होने पर इस क्षेत्र की सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:डाक बंगला से लेकर गांधी मैदान तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, पटना में ट्रैफिक रूट
ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस की सुबह ठंड और कोहरा, कुछ जगहों पर कोल्ड डे; बिहार में मौसम का हाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें