Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar police will make special task force for take action against land mafia

जमीन माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस ने नकेल कसने के लिए बनाया यह प्लान

  • राज्य में मौजूद करीब 1300 थानों में पहले वैसे थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां जमीन विवाद से संबंधित मामले सबसे ज्यादा हैं। साथ ही जिन इलाकों से जमीन को लेकर बड़ी संख्या में गोलीबारी या मारपीट या हत्या की घटनाएं होती हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, कौशिक रंजन, पटनाSun, 26 Jan 2025 08:17 AM
share Share
Follow Us on
जमीन माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस ने नकेल कसने के लिए बनाया यह प्लान

बिहा में जमीन माफियाओं पर नकेल कसी जाएगी। इसको लेकर बिहार पुलिस जल्द ही एक विशेष टास्क फोर्स का गठन करने जा रही है। इसके स्वरूप की घोषणा भी जल्द की जाएगी। इस विशेष टास्क फोर्स का प्रमुख डीएसपी रैंक के एक अधिकारी को बनाया जाएगा। इसकी सतत मॉनिटरिंग एसपी एवं आईजी रैंक के अधिकारी करेंगे। यह टास्क फोर्स सीआईडी के अंतर्गत काम करेगा। इसका मुख्य कार्य थाना स्तर पर मौजूद जमीन के माफिया खासकर बड़े माफियाओं को चिन्हित करके उन पर कार्रवाई करना होगा। जमीन माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पहली बार पुलिस महकमा इस तरह की व्यवस्था करने जा रहा है।

इस तरह कार्य करेगा यह फोर्स

राज्य में मौजूद करीब 1300 थानों में पहले वैसे थानों को चिन्हित किया जाएगा, जहां जमीन विवाद से संबंधित मामले सबसे ज्यादा हैं। साथ ही जिन इलाकों से जमीन को लेकर बड़ी संख्या में गोलीबारी या मारपीट या हत्या की घटनाएं होती हैं।

इन थानों को चिन्हित करके यहां के तमाम जमीन विवाद से जुड़े मुकदमों की तफ्तीश की जाएगी। इनमें शामिल माफियाओं को चिन्हित कर इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस टास्क फोर्स के स्तर से जिन माफियाओं की गिरफ्तारी होगी, उन पर स्पीडी ट्रायल के माध्यम से मुकदमा चलाकर जल्द सजा दिलाई जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें