Hindi Newsबिहार न्यूज़traffic route change between dak bunglow road and gandhi maidan in patna during republic day

Republic Day 2025: डाक बंगला चौराहे से लेकर गांधी मैदान तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, पटना में ट्रैफिक रूट कैसा रहेगा; समझें

  • Republic Day 2025: इसके तहत सुबह सात बजे से डाक बंगला रोड चौराहे से गांधी मैदान जाने के लिए चिल्ड्रेन पार्क तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसके अलावा कोतवाली थाने से पुलिस लाइन बुद्द मार्ग जाने सभी रास्ते आम लोगों के लिए बंद रहेंगे।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 26 Jan 2025 07:07 AM
share Share
Follow Us on
Republic Day 2025: डाक बंगला चौराहे से लेकर गांधी मैदान तक नहीं चलेंगी गाड़ियां, पटना में ट्रैफिक रूट कैसा रहेगा; समझें

Republic Day 2025: देश भर में गणतंत्र दिवस को लेकर धूम है। बिहार की राजधानी पटना में गणतंत्र दिवस के दौरान होने वाले कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त की गई है। पटना के कई चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। गणतंत्र दिवस पर पटना में यातायात व्यवस्था को लेकर कई बदलाव किए गए हैं।

इसके तहत सुबह सात बजे से डाक बंगला रोड चौराहे से गांधी मैदान जाने के लिए चिल्ड्रेन पार्क तक वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इसके अलावा कोतवाली थाने से पुलिस लाइन बुद्द मार्ग जाने सभी रास्ते आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम को देखते हुए वाहनों के लिए कुछ प्रतिबंध हैं।

ये भी पढ़ें:कब बनेगा पटना एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन, अलग रास्ता और यू-टर्न बनाने का भी प्लान
ये भी पढ़ें:महाकुंभ जा रहा परिवार कार हादसे का शिकार, बिहार के सैनिक समेत 3 की मौत

गांधी मैदान के चारों तरफ ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। गांधी मैदान में समारोह खत्म होने तक फ्रेजर रोड, डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान की ओर वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। न्यू डाकबंगला रोड से लेकर एसपी वर्मा रोड तक वाहनों की एंट्री नहीं होगी।

जिन लोगों के पास पास होगा सिर्फ उन्हें जेपी गंगा पथ से एएन सिन्हा इंस्टीच्यूट से गाँधी मैदान की ओर आने की अनुमति होगी। इसके अलावा निजी वाहन भट्टाचार्या चौक-पीरमुहानी होते हुए नाला रोड की ओर जा सकेंगे। इसके अलावा एक्जीविशन रोड की तरफ आने वाले वाहनों को बिग बाजार के सामने से डायवर्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस की सुबह ठंड और कोहरा, कुछ जगहों पर कोल्ड डे; बिहार में मौसम का हाल

बताया जा रहा है कि गांधी मैदान में होने वाले समारोह के लिए पश्चिमी गेट नंबर -01 से राज्यपाल, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री प्रवेश करेंगे। आम आदमी गेट नंबर-06 और 07 से अंदर आ सकेंगे। विशिष्ठ अतिथि गांधी मैदान के गेट नंबर-10 से एंट्री कर पाएंगे। इसके अलावा दो पहिया वाहनों की पार्किंग गांधी मैदान के बाहर उद्योग भवन के सामने सड़क किनारे होगी।

ये भी पढ़ें:जमीन माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस ने नकेल कसने के लिए बनाया यह प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें