गांधी, सुभाष, भगत सिंह, कबीर, नानक... राहुल गांधी पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, PK पर कसा तंज
- पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी पांच प्रधानमंत्रियों की गोद में पले हैं और देश की 140 करोड़ जनता की चिंता करते हैं। वे किसान, महिला, बेरोजगार, गरीब सब की बात करते हैं। उनका व्यक्तित्व महात्मा गांधी, सुभाष चंद्रबोस, गुरु नानक, संत कबीर और भगत सिंह के समान है।
पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में बिहार की जातीय गणना पर अपने बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एनडीए के सभी दल हमलावर है। इस बीच पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव का राहुल गांधी पर बड़ा बयान आया है। पप्पू यादव ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की तुलना महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, कबीर दास और गुरु नानक से एक साथ कर दी। उन्होंने राहुल गांधी बगैर किसी लालच के राजनीति करते हैं और उन्होंने खुद प्रधानंत्री की कुर्सी को लात मार दिया।
एक मीडिया को दिए बयान में पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी पांच प्रधानमंत्रियों की गोद में पले हैं और देश की 140 करोड़ जनता की चिंता करते हैं। वे किसान, महिला, बेरोजगार, गरीब सब की बात करते हैं। उनका व्यक्तित्व महात्मा गांधी, सुभाष चंद्रबोस, गुरु नानक, संत कबीर और भगत सिंह के समान है। वे अनवरत आम आदमी की खुशियों में लगे रहते हैं। जिनके साथ डबल इंजन की सरकार जुल्म करती है उनके साथ राहुल गांधी खड़े हैं।
पप्पू यादव ने कहा कि वे एक माह से प्रयास कर रहे थे कि राहुल गांधी बीपीएससी के सत्याग्रही छात्र छात्राओं से आकर मिलें। वे खुद चलकर पटना आए और आन्दोलन कर रहे छात्रों के पास जाकर मुलाकात की और उनकी बातें सुनी। प्रशांत किशोर का नाम लिए बगैर पप्पू यादव ने कहा कि राहुल गांधी ने उन नेताओं को संदेश दिया है जो छात्रों के बहाने अपनी राजनीति चमका रहे हैं। अपने फायदे के लिए छात्रों का इस्तेमाल करते हुए दलाली कर रहे हैं। उन्हें राहुल गांधी से सीख लेना चाहिए।
पप्पू यादव ने कहा कि छात्रों की आगे भी लड़ी जाएगी। 31 मार्च के बाद सदन में 193 के तहत बहस कराने का प्रयास किया जाएगा। बिहार में जबतक पेपर लीक का मामला सॉल्व नहीं होगा तबतक हमारी लड़ाई लड़ी जाएगी।