Hindi Newsबिहार न्यूज़himsel leader of fraud he was wearing tape around his mouth then Lalan Singh lashed out at Rahul Gandhi

खुद फर्जीवाड़ा के सरदार हैं... तब मुंह में टेप लगाए हुए थे; राहुल गांधी पर बरसे ललन सिंह, पूरा मामला समझिए

मोदी सरकार के मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी खुद फर्जीवाड़ा के सरदार हैं इसलिए उन्हें सबकुछ फर्जी नजर आता है। उन्हें किसी चीज का ज्ञान नहीं है और ड्रामा करते रहते हैं।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 19 Jan 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में नीतीश-तेजस्वी सरकार द्वारा कराई गयी जातीय गणना को कांग्रेस सांसद सह लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फेक करार दिया। इस पर बिहार में सियासी घमासान छिड़ गया है। एनडीए के नेता राहुल गांधी पर हमलावर है। मोदी सरकार के मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी खुद फर्जीवाड़ा के सरदार हैं इसलिए उन्हें सबकुछ फर्जी नजर आता है। उन्हें किसी चीज का ज्ञान नहीं है और ड्रामा करते रहते हैं। पटना में संविधान पर आधारित चर्चा में राहुल गांधी ने कहा था कि बिहार में जातीय गणना जनता के साथ छलावा है।

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी को जातीय सर्वे फर्जी नजर आता है जबकि खुद पूरे फर्जीवाड़ा के सरदार है। अब बिहार में जो जाति आधारित सर्वे सरकार ने कराया उसी के आधार पर देश में जातीय जनगणना की मांग कर रहे हैं। जब हम लोग इंडिया गठबंधन में रहते हुए इस मांग को उठा रहे थे तब मुंह में टेप लगाए हुए थे। उन्हें बताना चाहिए कि तब किसके दबाव में चुप थे।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी ने नीतीश की जाति जनगणना को फेक बताया, कहा- बिहार को बेवकूफ बनाया गया

ललन सिंह ने कहा का राहुल गांधी ड्रामा करते रहते हैं। संविधान की चर्चा करते रहते हैं लेकिन इसका ज्ञान उनको नहीं है। ललन सिंह ने पूछा कि राहुल गांधी को पता कि है कि भारतीय संविधान में कितनी अनुसूची और कितने अनुच्छेद हैं। इस देश में संविधान की धज्जियां अगर किसी ने उड़ाई तो वह कांग्रेस पार्टी है जिसने देश पर आपातकाल थोपा और देश की जनता को अपमानित किया।

ये भी पढ़ें:विधायक-सांसदों को पावर नहीं, 90 अफसर बजट बांट रहे; बिहार में गरजे राहुल गांधी

बिहार की परीक्षाओं में पेपर लीक के राहुल गांधी के आरोप पर ललन सिंह ने कहा कि राहुल गांधी यह बताएं कि जब रास्थान में उनकी सरकार थी तो कितना पेपर लीक हुआ। बिहार में पेपर लीक नहीं होता है। जो भी होता है उसके तार झारखंड से हैं जहां उनकी पार्टी की सरकार है।

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिले, कहा- संसद में उठाएंगे मामला
ये भी पढ़ें:लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे राहुल गांधी, तेजस्वी भी रहे मौजूद
अगला लेखऐप पर पढ़ें