कांग्रेस के नेतृत्व में ही बीजेपी गठबंधन को हरा सकते हैं; इंडिया अलायंस को पप्पू यादव की नसीहत
सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष बिहार की 13 करोड़ जनता को खत्म करने में लगा है। कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, लीडरशिप है, नेतृत्व है, जो इस बिहार को बचा सकती है। इसलिए कांग्रेस नेतृत्व में ही चुनाव लड़के हम बीजेपी गठबंधन को खत्म कर सकते हैं।
बिहार के महागठबंधन में एक तरफ छोटे भाई-बड़े भाई को लेकर खींचतान जारी है। लालू यादव की आरजेडी के नेतृत्व में महागठबंधन ने 2024 में हुआ लोकसभा चुनाव लड़ा। वहीं तेजस्वी भी कह चुके हैं कि इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव तक के लिए था। बिहार हम लोग शुरू से साथ थे, औ अब भी है। लेकिन इंडिया अलायंस लोकसभा चुनाव के लिएए बना था। इस बीच अब पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव बयान सामने आया है। जिन्होने महागठबंधन को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस ही वो पार्टी है., जिसके नेतृत्व में चुनाव लड़कर बीजेपी गठबंधन को खत्म कर सकते हैं।
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता पक्ष बिहार की 13 करोड़ जनता को खत्म करने में लगा है। कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है, लीडरशिप है, नेतृत्व है, जो इस बिहार को बचा सकती है। इसलिए कांग्रेस नेतृत्व में ही चुनाव लड़के हम बीजेपी गठबंधन को खत्म कर सकते हैं। आपको बता दें इससे पहले बिहार कांग्रेस के कई बड़े नेता भी कह चुके हैं कि गठबंधन में कोई छोटा-बड़ा नहीं होता है। गठबंधन हुआ ही समानता के आधार पर था। ऐसे में सीट बंटवारे में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है। लोकसभा चुनाव में जीती हुई सीटों के स्ट्राइक रेट से ही सीटों का बंटवारा हो। अब पप्पू यादव भी कांग्रेस के नेतृत्व में 2025 का बिहार चुनाव लड़ने की नसीहत महगठबंधन को दे रहे हैं।
इससे पहले अपनी संवाद यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव के योजनाओं की घोषणा को लेकर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई थी। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि तेजस्वी ने माई बहन मान योजना, 200 यूनिट फ्री बिजली, वृद्धा पेंशन 1500 करने की घोषणा से पहले महागठबंधन की सहयोगी पार्टियों से किसी तरह का कोई परामर्श नहीं लिया था। बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता को चुनाव जीतना है। योजनाओं की घोषणा बाद में भी हो जाएगी। तेजस्वी के ऐलान को लेकर कांग्रेस नेताओं में काफी नाराजगी देखी गई थी।