Hindi Newsबिहार न्यूज़Chhatra Yuva Shakti Bihar bandh on BPSC re exam Pappu Yadav on road wearing Ramnami chadar

BPSC रीएग्जाम पर छात्र युवा शक्ति का बिहार बंद, पप्पू यादव कफन ओढ़ कर सड़क पर उतरे

  • पप्पू यादव खुद रोड पर उतकर लोगों से बंद रखने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने अपने शरीर पर कफन(रामनामी चादर) ओढ़ रखा है। पटना में कई चौक चौराहों पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया गया और कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ की गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 12 Jan 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on

बीपीएससी 70वीं पीटी री एग्जाम और पटना में छात्र छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार बंद का ऐलान किया है। उनके कॉल पर छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ता बिहार के विभिन्न जिलों में सड़कों पर उतर आए हैं। सबसे ज्यादा असर पटना में देखा जा रहा है। पप्पू यादव कफन ओढ़ कर खुद रोड पर उतरे और लोगों से बंद रखने की अपील की। पटना में कई चौक चौराहों पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया गया और कई गाड़ियों में तोड़ फोड़ की गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटना मेट्रो के निर्माण में लगे कई हाइवा को क्षतिग्रस्त किया गया। इधर समस्तीपुर में छात्र युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रोक दिया। लगभग आधे घंटे तक ट्रेन का परिचालन बाधित रहा।

बिहार बंद में निकले पप्पू यादव ने कहा कि जब बच्चों के करियर का राम नाम सत्य हो रहा है तो बिहार सरकार का भी राम नाम सत्य हो जाना चाहिए। पूरा बिहार बंद है और राज्य की जनता सपोर्ट में है। बंद समर्थकों ने पटना डाकबंगला चौराहे पर रोड जाम कर दिया है। वहां युवा शक्ति के सैकड़ों कार्यकर्ता जमा हैं और नारेबाजी कर बीपीएससी एस री एग्जाम की मांग कर रहे हैं।

पटना में सड़क पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक
ये भी पढ़ें:साजिश रचकर BPSC छात्रों का सत्याग्रह खत्म कर दिया; PK पर पप्पू यादव का तंज

बंद के दौरान पटना में पप्पू यादव के समर्थकों ने अशोक राजपथ पर सड़क जाम कर दिया। वहां टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया, जिससे काफी देकर तक यातायात प्रभावित हुआ। पटना की सड़कों पर घूम घूम कर युवा छात्र शक्ति के कार्यकर्तोओं ने हुड़दंगी भी की। इसके अलावा, गया जिले में भी इसी तरह के प्रदर्शन हुए, जहां युवाओं ने मुख्य मार्गों को जाम किया और टायर जलाए। प्रदर्शनकारियों की संख्या अधिक देख पुलिस शांत पड़ गई। पटना में पप्पू यादव ने कहा कि इस बंद में बाजारों को बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन सड़क और रेल जाम नहीं करने की बात कही गई थी। हालांकि समस्तीपुर में रेल को भी रोका गया।

ये भी पढ़ें:पप्पू यादव और पत्नी रंजीत रंजन को कोर्ट से राहत, 15 साल पुराने केस में बरी

बिहार बंद के दौरान पप्पू यादव के समर्थकों की गुंडई भी सामने आई। पटना की सड़कों पर कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए गए और अशोक राजपथ में दुकानों में तोड़ फोड़ की गई। पप्पू यादव के समर्थकों ने जबरन बंद कराया और विरोध करने वालो के साथ बदसलूकी की। दुकानों में घुस कर बवाल किया। बंद के दौरान पुलिस के साथ भी धक्का मुक्की भी की गई।

अगला लेखऐप पर पढ़ें