राहुल गांधी आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से मिले, कहा- संसद में उठाएंगे मामला
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात कर उनकी मांगों को अपना समर्थन दिया।
कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को बिहार की राजधानी पटना में सदाकत आश्रम से निकलने के बाद BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से आर ब्लॉक स्थित होटल में मुलाकात की और उनकी बातें विस्तार से सुनीं। उसके बाद छात्रों के अनुरोध पर राहुल गर्दनीबाग धरनास्थल भी गए। बीपीएससी की 70वीं पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी काफी दिनों से धरना पर बैठे हैं। राहुल ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे संसद में उनकी बातों को रखेंगे।
छात्रों ने कहा कि जब तक पुनः परीक्षा नहीं होती है सभी अभ्यर्थियों को न्याय नहीं मिलेगा। राहुल गांधी ने अभ्यर्थियों से सवाल किया कि कितने अभ्यर्थी पुनः परीक्षा के पक्ष में हैं। सभी ने एक स्वर में कहा कि इसमें कोई मतभेद नहीं है। सभी की एक राय है। हर परीक्षा में धांधली आम है। युवाओं ने साझा किया कि 13 दिसंबर एवं 4 जनवरी को परीक्षा हुई। परीक्षा से पूर्व बीपीएससी ने कहा था कि कोई नॉर्मलाइजेशन नहीं होगा अब स्केलिंग की बात कर रही है जबकि स्केलिंग और नॉर्मलाइजेशन एक ही बात है।
संसद में उठाएंगे बीपीएससी पीटी का मामला
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार और यूपी में संरचनात्मक रूप से प्रतियोगिता परीक्षाओं में भ्रष्टाचार जड़ जमाए हुए है। यहां से पहले यूपी में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी उनसे मिलने आए थे। उन्होंने पूछा कि वे क्या कर सकते हैं? युवाओं ने कहा कि उनकी बात वे संसद में उठाएं. जिससे कठोर कानून बने और गड़बड़ी करने वाले के दिमाग में डर समाए। छात्रों ने सोनू के परिजनों को उचित मुआवजा एवं आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमे की वापसी की मांग भी की। इस पर राहुल गांधी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे संसद में उनकी बातों को रखेंगे।
छात्रों के अनुरोध पर वे गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचे और वहां धरनार्थी छात्रों से मुलाकात की। वे उनके साथ धरनास्थल पर बैठे और वहां मौजूद छात्रों की बातें भी सुनीं। प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस नेता सुशील कुमार, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह यादव, डीवाईएफआई के राज्य अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी, एआईएसएफ राष्ट्रीय के राष्ट्रीय परिषद सदस्य सुधीर कुमार, सोशल जस्टिस आर्मी के अध्यक्ष गौतम आनंद, एआईवाईएफ के संयुक्त सचिव शंभू देवा, एसएफआई की राज्य अध्यक्ष कांति कुमारी, यूथ कांग्रेस के प्रवक्ता संस्कार राय सहित अन्य नेता शामिल थे।