बिहार में 23 राज्यों से पहुंच रही शराब की खेप, इन जगहों से सबसे ज्यादा
मद्य निषेध विभाग के सूत्रों के मुताबिक, बिहार के विभिन्न जिलों में हरियाणा, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से सबसे अधिक शराब की खेप पहुंच रही है। चूंकि सभी राज्यों में शराब की बिक्री लाइसेंस विक्रेताओं के माध्यम से होती है

बिहार के अंदर 23 राज्यों से अवैध शराब पहुंच रही है। राज्य के अंदर और बाहर सक्रिय शराब माफिया आपस में साठगांठ कर ट्रकों से बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की खेप पहुंचा रहे हैं।मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने ऐसे मामलों में अपने स्तर पर कार्रवाई करने के साथ ही संबंधित राज्यों के उत्पाद आयुक्तों को भी पत्र लिखा है। अधिकारियों को लिखे पत्र में इस अपराध में शामिल माफिया तत्वों को चिह्नित करने और उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी है।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए मद्य निषेध विभाग ने अवैध शराब की खेप को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। विभाग के स्तर पर केंद्रीय व राज्य सरकार की एजेंसियों के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। उत्पाद आयुक्त सह निबंधन आईजी रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे राज्यों से आने वाली शराब की रोकथाम के लिए अंतरराज्यीय चेक पोस्टों पर परिवहन विभाग के साथ मिल कर संयुक्त निगरानी की जा रही है।
हरियाणा- झारखंड, उत्तर प्रदेश और बंगाल से पहुंच रही अधिक खेप
मद्य निषेध विभाग के सूत्रों के मुताबिक, बिहार के विभिन्न जिलों में हरियाणा, झारखंड, यूपी और पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से सबसे अधिक शराब की खेप पहुंच रही है। चूंकि सभी राज्यों में शराब की बिक्री लाइसेंस विक्रेताओं के माध्यम से होती है। ऐसे में संबंधित राज्यों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने स्टॉक की जांच करते हुए संबंधित माफिया तत्वों को चिह्नित करते हुए उन पर कार्रवाई सुनिश्चित करें।