Hindi Newsबिहार न्यूज़Our supporters are there too JDU minister takes dig on opposition claiming Nitish government fall in assembly

हमारे चाहने वाले उधर भी हैं, नीतीश सरकार गिरने के दावे पर विधानसभा में मंत्री ने ली चुटकी

बिहार विधानसभा में आरजेडी विधायक ने सत्ता पक्ष के विधायकों की संख्या कम होने पर दावा किया कि आज नीतीश सरकार गिर सकती है। इस पर नीतीश के मंत्री विजय चौधरी ने विपक्ष की ही चुटकी ले ली।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 March 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
हमारे चाहने वाले उधर भी हैं, नीतीश सरकार गिरने के दावे पर विधानसभा में मंत्री ने ली चुटकी

बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच मंगलवार को खट्टी-मीठी नोंकझोंक देखने को मिली। सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक ललित यादव ने सत्ता पक्ष के सदस्यों की कम संख्या पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि आज नीतीश सरकार गिर सकती है। इस पर नीतीश सरकार में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) कोटे के मंत्री विजय चौधरी ने तुरंत विपक्ष को जवाब दिया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे चाहने वाले तो उधर (विपक्षी खेमे में) भी बैठे हैं।

मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर नंद किशोर यादव ने प्रश्नोत्तर काल शुरू करने का निर्देश दिया। तभी विपक्षी खेमे में बैठे आरजेडी विधायक ललित यादव ने सत्ता पक्ष पर तंज कसना शुरू किया। उन्होंने स्पीकर से कहा कि आज सरकार गिर सऱोबाकती है क्योंकि सत्ता पक्ष के सदस्यों की संख्या सदन में बहुत कम है। इस पर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल में बैठे मंत्री विजय कुमार चौधरी उठे। उन्होंने कहा, “विपक्षी सदस्य ललित कह रहे हैं कि आज सरकार गिर सकती है। उन्हें तो अनुभव है। हमारी सरकार के चाहने वाले तो उधर भी बैठे हुए हैं।”

ये भी पढ़ें:बिहार विधानसभा में लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर क्यों पहुंचे राजद विधायक

मंत्री के इस बयान के बाद सीएम नीतीश, स्पीकर नंद किशोर यादव समेत अन्य सदस्य सदन में हंसने लगे। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने भी विपक्षी विधायक से कहा कि कौन किधर चल जाएगा पता नहीं चलेगा। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने कार्य स्थगन का प्रस्ताव रखा। स्पीकर ने इसे नामंजूर कर दिया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार के उत्तर देने का कार्यक्रम आज पहले से तय है। ऐसे में कार्य स्थगन प्रस्ताव नियम के अनुरूप नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें