Hindi Newsबिहार न्यूज़rjd mla mukesh roshan reached with lollypop in bihar Vidhan Sabha

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर क्यों पहुंचे राजद विधायक

  • राजद विधायक मुकेश रोशन हाथ में लॉलीपॉप लिए विधानसभा पहुंचे। उनके एक हाथ में झुनझुना भी नजर आया। लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे मुकेश रोशन ने बिहार बजट 2025 को लेकर नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाTue, 4 March 2025 10:46 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा में लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर क्यों पहुंचे राजद विधायक

Bihar Vidhan Sabha: बिहार विधानसभा का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन भी बिहार विधानसभा के अंदर जमकर हंगामे के आसार हैंं। इसकी झांकी विधानसभा के बाहर देखने को मिली है। राजद विधायक मुकेश रोशन हाथ में लॉलीपॉप लिए विधानसभा पहुंचे। उनके एक हाथ में झुनझुना भी नजर आया। लॉलीपॉप और झुनझुना लेकर विधानसभा पहुंचे मुकेश रोशन ने बिहार बजट 2025 को लेकर नीतीश सरकार की जमकर आलोचना की है।

यहां आपको बता दें कि मुकेश रोशन महुआ से विधायक हैं। मंगलवार को जब वो विधानसभा पहुंचे तो उनके एक हाथ में लॉलीपॉप और दूसरे हाथ में झुनझुना नजर आया। दरअसल इससे पहले सोमवार को बिहार असेंबली में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार बजट 2025 पेश किया था। बिहार के बजट को झुनझुना बता कर राजद पहले से ही नीतीश सरकार को घेर रही थी और अब राजद विधायक बजट का विरोध करते झुनझुना और लॉलीपॉप लेकर विधानसभा पहुंचे। बिहार विधानसभा में लॉलीपॉप लेकर क्यों पहुंचे राजद विधायक मुकेश रोशन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार के बिहार बजट में जनता को लॉलीपॉप दिखाया गया है।

ये भी पढ़ें:Live: बिहार विधानसभा में माले का प्रदर्शन, बजट को बताया गरीबी विरोधी

राजद विधायक मुकेश रोशन ने कहा कि ना महिलाओं के मान-सम्मान में कुछ मिला और ना युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नया हुआ। इस बजट में बिहार के विकास के लिए जो योजनाएं चाहिए और वो योजनाएं नहीं लाई गई हैँ। बिहार के युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। कही ना कहीं बिहार के लोगों को ठगा गया है।

बता दें कि विधानसभा परिसर में सीपीआई (एम) के विधायकों ने भी प्रदर्शन किया है। भाकपा माले के विधायक सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 3000 रुपया और गरीबों को 10 किलो अनाज देने की मांग कर रहे थे। माले विधायकों के हाथ में पोस्टर और बैनर भी नजर आए। विधायकों का कहना था कि राज्य सरकार को गरीबी की दयनीय स्थिति नजर नहीं आती है।

ये भी पढ़ें:पिता संग बाइक से जा रही युवती की बीच सड़क गोली मार कर हत्या, मर्डर से दहला बिहार
ये भी पढ़ें:रेल यात्री ध्यान दें! बिहार के इस स्टेशन से कई ट्रेनें रद्द, कइयों के रूट बदल
अगला लेखऐप पर पढ़ें