जन सुराज का दावा, राज्यपाल ने प्रशांत किशोर से प्रतिनिधिमंडल भेजने कहा, अनशन तुड़वाने की पहल
- जन सुराज की ओर से दावा किया गया है कि महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पीके का अनशन समाप्त कराने की दिशा में पहल की है। उन्होंने जन सुराज को संदेश भेजकर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को विमर्श करने के लिए बुलाया है।
बीपीएससी 70वीं पीटी री एग्जाम समेत पांच मांगों को जन सुराज के नेता प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है। दो जनवरी को प्रशांत किशोर ने गांधी मैदान में आमरण अनशन शुरू किया था। प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर पटना जिला प्रशासन ने गांधी मैदान को खाली करवा दिया। लेकिन उन्होंने अभी तक अनशन समाप्त नहीं किया है। इस बीच जन सुराज की ओर से दावा किया गया है कि महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पीके का अनशन समाप्त कराने की दिशा में पहल की है। उन्होंने जन सुराज को संदेश भेजकर छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को विमर्श करने के लिए बुलाया है। इस बीच अनशन के लिए मरीन ड्राइव पर गंगा नदी के किनारे निजी जमीन पर टेंट सिटी बनाने का काम प्रशासन ने रोक दिया है। पिछले दिनों प्रशांत बीमार हो गए थे और उन्हें मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था। अस्पताल से छुट्टी के बाद पीके अपने पटना आवास पर हैं और अनशन जारी है।
जन सुराज की टीम ने प्रेस विज्ञप्ति भेज कर बताया कि राजभवन की ओर से कॉल करके पीके अनशन तुड़वाने की पहल की गयी है। राजभवन की ओर से कहा गया है कि छात्रों का प्रतिनिधि मंडल भेजें। महामहिम राज्यपाल उनसे बात करेंगे और समस्या का समाधान निकालने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। प्रशांत किशोर के अनशन का आज 12वां दिन है। राज्यपाल से मिली सूचना के बाद जन सुराज ने छात्रों की बैठक शेखपुरा हाउस में बुलाई है।
जन सुराज के सूत्रों ने जानकारी दी है कि राज्यपाल का बुलावा आया है तो लोग मिलने जाएंगे, लेकिन खुद प्रशांत किशोर प्रतिनिधिमंडल में शामिल नहीं होंगे। बैठक में यह तय किया जाएगा कि छात्रों के साथ जन सुराज के प्रतिनिधि भी राज्यपाल के पास जाएंगे या नहीं।
बताते चलें कि बीपीएससी ने री एग्जाम लेने से मना कर दिया है। आयोग का दावा है कि 13 दिसम्बर को आयोजित सिविल सेवा प्रीलिम्स एग्जाम में गड़बड़ी के को सबूत आरोप लगाने वालों के पास नहीं हैं। बीपीएससी ने प्रशांत किशोर, खान सर और गुरु रहमान समेत कई लोगों को नोटिस भेजा है।