प्रशांत किशोर से राज्यपाल ने की अनशन तोड़ने की अपील, जन सुराज टीम से बोले आरिफ
BPSC मामले पर आज जनसुराज के अध्यक्ष मनोज भारती के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की। छात्रों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान राज्यपाल ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से आमरण अनशन तोड़ने की अपील की है।
बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर से आमरण अनशन तोड़ने की अपील की है। यह जानकारी जनसुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने दी। इसके पहले उनके नेतृत्व में पार्टी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचा।प्रतिनिधिमंडल में किशोर कुमार मुन्ना, सरवर अली, सीताराम यादव, ललन यादव, एन.पी मंडल, अरविंद सिंह शामिल थे।
पत्रकारों से बात करते हुए मनोज भारती ने कहा कि हमने छात्रों के आंदोलन से संबंधित सारी बातों से राज्यपाल को अवगत कराया है। उन्होंने हमारी बातों को ध्यान से सुना और हमारे ज्ञापन को शुरू से अंत तक पढ़ा।
इससे पहले आज BPSC छात्रों के समर्थन में बीते 10 दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनकी तबीयत में सुधार होने की वजह से आज शाम उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली। सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा कल की जाएगी। इससे पहले तबीयत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद सेहत में सुधार होने पर वार्ड में शिफ्ट किया गया था।
70वीं BPSC पीटी परीक्षा दोबारा कराने की बीपीएससी अभ्यर्थियों की मांग के समर्थन में प्रशांत किशोर पिछले साल 29 दिसम्बर को सड़क पर उतर गए। पहले गांधी मैदान में छात्र संसद में भाग लिया उसके बाद छात्रों के मार्च में भी शामिल हुए। 2 जनवरी की शाम से वे अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठ गए। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया लेकिन कोर्ट से बेल मिल गई। तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।