Hindi Newsबिहार न्यूज़His father is a wreck Tejaswi has no ability Jitan Ram Manjhi lashes out at Lalu Yadav

खटारा तो उनके पिताजी हैं... तेजस्वी में कोई क्षमता नहीं; लालू यादव पर बरसे जीतनराम मांझी

तेजस्वी यादव के नीतीश सरकार को खटारा बताने वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि तेजस्वी खुद को युवा बताते हैं, लेकिन उनमें मुझे कोई क्षमता नहीं दिखती है। खटारा तो उनके पिताजी हैं

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 7 March 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on
खटारा तो उनके पिताजी हैं... तेजस्वी में कोई क्षमता नहीं; लालू यादव पर बरसे जीतनराम मांझी

बिहार में सियासी पारा इन दिनों हाई है। नीतीश सरकार को खटारा बताने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतनराम मांझी ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि तेजस्वी खुद को युवा बताते हैं, लेकिन उनमें मुझे कोई क्षमता नहीं दिखती है। मांझी ने लालू यादव को भी लपेट लिया, और कहा कि खटारा तो उनके पिता जी हैं। हालत नहीं देखते हैं क्या? नीतीश कुमार ने तो अभी प्रगति यात्रा की है, वो अभी तंदरुस्त हैं।

जीतनराम मांझी ने कहा कि राजनीति में जितने उम्रदराज होते हैं, उतने ही परिपक्व होते हैं। जहां तक युवा का सवाल है तो युवा में एक शक्ति है, और हर तरह से सक्षम हो सकते हैं, लेकिन तेजस्वी अपने को युवा मानकर बोले रहे हैं तो हम समझते हैं उनमें कोई क्षमता नहीं है। बिहार में क्या सिर्फ तेजस्वी यादव ही युवा रह गए हैं? नीतीश कुमार ने अभी पूरे बिहार में प्रगति यात्रा की, और पूरी तरह तंदुरुस्त हैं। असली खटारा तो उनके पिताजी (लालू यादव) हैं, जिनकी हालत खुद खराब है। तेजस्वी खुद भी किसी आंदोलन की उपज नहीं हैं, इसलिए अनुभव की कमी है।

ये भी पढ़ें:सम्राट ने तेजस्वी को कहा बउआ, बोले- नीतीश ने खटारा गाड़ी को मर्सिडीज बना दिया
ये भी पढ़ें:'खटारा आदमी' ने 3.65 लाख शिक्षकों की बहाली कर दी, नीतीश के बचाव में बोले रामनाथ

केंद्रीय मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और नीतीश कुमार की जगह ये ले सकते हैं क्या? एनडीए में भी कई युवा नेता हैं। महागठबंधन के लोग जिस रीति-रिवाज से चल रहे हैं, उसे देखकर यहीं लगता है कि इनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता को हासिल करना है। सत्ता पाने के लिए जुमलेबाजी करते हैं।

आपको बता दें तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, कि बिहार में 𝟏𝟓 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है। क्योंकि वो ज़्यादा धुंधा फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है, जनता के लिए हानिकारक है। तो फिर 𝐍𝐃𝐀 की 𝟐𝟎 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी? 𝟐𝟎 वर्षों की नीतीश सरकार ने विगत 𝟐𝟎 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।