Hindi Newsबिहार न्यूज़Come lets go with Tejashwi this time the government will be formed by the youth RJD new election poster on New Year

आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग; नए साल पर RJD का नया चुनावी पोस्टर

नए साल की शुभकामनाओं के साथ आरजेडी ने नया पोस्टर जारी किया है, जो चुनावी भी है, पोस्टर में लिखा है कि आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग। साथ ही तेजस्वी ने जिन योजनाओं की घोषणा की है, उनको भी पोस्टर में शामिल किया गया है। पोस्टर की टैगलाइन है आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 1 Jan 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on
आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग; नए साल पर RJD का नया चुनावी पोस्टर

नए साल पर नए पोस्टर और नए नारे के साथ लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने आगाज किया है। पटना स्थित राजद मुख्यालय के बाहर पोस्टर लगाया गया है। जिसमें एक कविता के साथ हाल ही में तेजस्वी ने जिन योजनाओं की घोषणा की थी, उनका जिक्र है। साथ ही लिखा है कि आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग। पोस्टर में तेजस्वी यादव की फोटो भी लगी है। ये पोस्टर आरजेडी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण ने लगवाया है। पोस्टर के जरिए नए साल की बधाई भी दी है।

राजद के नए पोस्टर में लिखा है नया साल है नई उमंग, आओ जुड़ें राजद संग। 2500 रूपए माई-बहिन को, 1500 बुजुर्ग अभिभावक को। युवाओं को रोजगार मिलेगा, मुफ्त 200 यूनिट बिजली संग। आओ चलें तेजस्वी संग, सरकार बनेगी अबकी यंग। इस पोस्टर के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल बीते कई दिनों से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सीएम नीतीश पर हमलावर हैं। उन्हें थका हुआ बता चुक हैं।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी यादव ने खाई कसम, एक मंत्र भी दिया; नये साल पर RJD नेता का अंदाज

नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि अब मुख्यमंत्री थक चुके हैं, खुद फैसले भी नहीं ले पा रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें हाईजैक कर लिया है। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हीं की पार्टी के चार नेता सरकार चला रहे हैं। बिहार चलाना अब उनके बस की बात नहीं है। राजद का जो पोस्टर जारी हुआ है। उसमें यंग सरकार की बात कही गई है। जिसे तेजस्वी के नीतीश कुमार को थका हुआ वाले बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें