तेजस्वी यादव ने खाई कसम, एक मंत्र भी दिया; नये साल पर RJD नेता का अंदाज
- एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा, ‘नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं।’v
पूरी दुनिया नये साल (New Year 2025) के जश्न में डूबी है। नये साल के मौके पर राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का खास अंदाज नजर आया। तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल पर नये साल की बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने एक वचन लिया और बिहार को नंबर वन बनाने के लिए मंत्र भी दिया।
एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा, 'नया साल बिहार के लिए नई उमंगें और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह, नए साहस और नए संकल्प के साथ बिहार को नई दिशा और नई मंज़िल तक ले जाने का वचन लेते हैं।
बिहार की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बिहार को नंबर-1 राज्य बनाने के लिए हमें एक सूत्र, एक बंधन में बंध कर एकजुट होकर एक लक्ष्य के लिए जी जान से काम करना होगा। हमारा एक होना ही एकमात्र मंत्र है बिहार को "नंबर 1 राज्य" बनाने का।'
इस पोस्ट के साथ ही तेजस्वी यादव ने एक तस्वीर भी शेयर की है। इस तस्वीर में राजद नेता की योजनाओं का जिक्र है जिसका वादा उन्होंने बीत साल बिहार की जनता से किया था। तेजस्वी ने कहा था कि अगर बिहार में अगली सरकार उनकी बनी तो इन योजनाओं को बिहार में लागू किया जाएगा।
जो तस्वीर तेजस्वी यादव ने शेयर की है उसमें लिखा गया है. 'माई-बहिन मान योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपया प्रतिमाह दिया जाएगा। लाखों नए रोजगार निवेश के नए अवसर। वृद्धा पेंशन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 400 से बढ़ाकर 1500 रुपया प्रतिमाह, प्रतिमाह 200 रुपया यूनिट बिजली फ्री और पलायन से मुक्ति। हैप्पी न्यू बिहार ईयर।'
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने एक अन्य पोस्ट में बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना भी साधा है। तेजस्वी यादव ने लिखा, 'बिहार में नया साल तब होगा जब ये जुल्म ढाने वाली NDA सरकार जाएगी और नई सरकार आएगी।' इस पोस्ट के साथ तेजस्वी ने एक वीडियो भी शेयर किया है।
बहरहाल आपको बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैँ। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।