Hindi Newsबिहार न्यूज़attack on a religious place in bihar goplaganj three people beaten

बिहार में नफरत फैलाने की साजिश! धार्मिक स्थल में तोड़फोड़; 3 लोगों को पीटा, 5 पर केस

  • जिले के श्रीपुर थाने के दीवान परसा टोला गपही गांव स्थित एक ध्धार्मिक स्थल पर सोमवार को लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस हमलावरों ने तोड़फोड़ की। विरोध करने पर तीन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, एक संवाददाता, फुलवरिया, गोपालगंजTue, 11 Feb 2025 08:29 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में नफरत फैलाने की साजिश! धार्मिक स्थल में तोड़फोड़; 3 लोगों को पीटा, 5 पर केस

बिहार में असामाजिक तत्वों ने नफरत फैलाने की साजिश रची। यहां एक धार्मिक स्थल में घुसकर जबरदस्त तोड़फोड़ की गई है। इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मामला गोपालगंज जिले का है। बताया जा रहा है कि इस दौरान तीन लोगों पर भी हमला किया गया है। अब पुलिस इस मामले में ऐक्शन ले रही है।

जिले के श्रीपुर थाने के दीवान परसा टोला गपही गांव स्थित एक ध्धार्मिक स्थल पर सोमवार को लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस हमलावरों ने तोड़फोड़ की। विरोध करने पर तीन को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच- बचाव करने पहुंचा एक ग्रामीण भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दो पक्षों की गोलीबारी में एक मर्डर
ये भी पढ़ें:पटना से गुवाहाटी जा रही विमान के इंजन में आई खराबी, दिल्ली से आए इंजीनियर

घटना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुलवरिया में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। घायल व्यक्ति ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें पांच लोगों को आरोपित किया गया है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। स्थिति सामान्य है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें:पटरी पर बैठे, ट्रेन का शीशा फोड़ डाला, महाकुंभ जा रहे यात्रियों का बवाल
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद को स्कूल, अस्पताल समेत कई सौगातें, CM नीतीश की प्रगति यात्रा
ये भी पढ़ें:बिहार में निर्माणाधीन पुल से नीचे गिरा मजदूर, ट्रैक्टर ने कुचला; दर्दनाक मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें