Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar cm nitish kumar pragati yatra in aurangabad district

औरंगाबाद को स्कूल, अस्पताल समेत कई सौगातें, CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा

  • देव प्रखंड के सिंचाई कॉलोनी के बगल में स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित जमीन का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री करेंगे। यहां लगभग 30 एकड़ जमीन चिन्हित करने की बात कही जा रही है। यहां प्रशासन के द्वारा स्थल चिह्नित करते हुए झंडा लगाया गया है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, औरंगाबादTue, 11 Feb 2025 06:44 AM
share Share
Follow Us on
औरंगाबाद को स्कूल, अस्पताल समेत कई सौगातें, CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंगलवार को होने वाली प्रगति यात्रा की यात्रा को लेकर सोमवार को सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई। देव प्रखंड के बेढ़नी से लेकर जिला मुख्यालय तक अधिकारी दौड़ लगाते रहे। कारकेड की रिहर्सल कराई गई। देव प्रखंड के बेढ़नी से कारकेड निकाला और देव पातालगंगा के समीप मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित स्थल से लेकर देव मोड़ के रास्ते एनएच-19 होते हुए औरंगाबाद जिला मुख्यालय के सदर अस्पताल पहुंचा।

इसके बाद सदर प्रखंड के बेला, कुशी तक यह कारकेड गया। इस दौरान औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री , एसपी अंबरीश राहुल, सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, एसडीपीओ अमित कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहे। इस दौरान सीएम सिक्योरिटी से जुड़े पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य टीमें भी इसमें शामिल हुई। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा बलों ने विभिन्न जगहों पर जांच अभियान भी चलाया।

ये भी पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दो पक्षों की गोलीबारी में एक मर्डर

बम निरोधक दस्ता और खोजी कुत्ते की मदद से विभिन्न जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। बेढ़नी में मुख्यमंत्री का आगमन सुबह 1030 बजे हेलीकॉप्टर से होना है। यहां इसके लिए हेलीपैड बनाया गया है। परिसर में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेंगे। यहां से थोड़ी दूरी पर महादलित टोला है जिसका भ्रमण मुख्यमंत्री करेंगे। यहां निर्मित नाली-गली, नल जल, आवास योजना, मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना सहित सामुदायिक भवन, वर्क शेड आदि का निरीक्षण उनके द्वारा किया जाएगा।

इधर देर शाम तक आयोजन स्थल को सजाने का काम चल रहा था। कलेक्ट्रेट और पंचायत सरकार भवन को फूलों से सजाया गया है। पार्क को भी यहां नया रूप दिया गया है। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा बलों की बड़े पैमाने पर तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें:पटना से गुवाहाटी जा रही विमान के इंजन में आई खराबी, दिल्ली से आए इंजीनियर

प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन चिह्नित

देव प्रखंड के सिंचाई कॉलोनी के बगल में स्थित मेडिकल कॉलेज के लिए प्रस्तावित जमीन का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री करेंगे। यहां लगभग 30 एकड़ जमीन चिन्हित करने की बात कही जा रही है। यहां प्रशासन के द्वारा स्थल चिह्नित करते हुए झंडा लगाया गया है। यहां मुख्यमंत्री थोड़ी देर रुकेंगे। इसके लिए एक मंच भी बनाया गया है।

मुख्यमंत्री यहां से देव, उसके रिंग रोड निर्माण आदि का जायजा लेंगे। इसके बाद सूर्य मंदिर में उनका आगमन होगा। रूद्र कुंड और सूर्य कुंड का निरीक्षण करने के बाद यहां पर्यटन विभाग के द्वारा कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण मुख्यमंत्री करेंगे। स्टेट हाईवे के लिए प्रस्तावित रेडियल रोड निर्माण स्थल का भी निरीक्षण मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा। मुख्यमंत्री सदर अस्पताल का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद एपीजे अब्दुल कलाम पार्क पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें:500 बेड और मुफ्त जांच, PMCH होगा बिहार का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर; क्या है प्लान

यहां रिवर फ्रंट निर्माण कार्य के स्थल का निरीक्षण करेंगे। राजकीय अंबेडकर आवासीय प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय कुशी पहुंचकर इसका उद्घाटन एवं निरीक्षण करेंगे।

ये भी पढ़ें:पटरी पर बैठे, ट्रेन का शीशा फोड़ डाला, महाकुंभ जा रहे यात्रियों का बवाल
अगला लेखऐप पर पढ़ें