Hindi Newsबिहार न्यूज़murder in patna city during firing between two groups

गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दो पक्षों की गोलीबारी में एक मर्डर

  • कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ थी और लोग पंगत में भोजन कर रहे थे। भोज में कुछ दबंग लोग भी शामिल थे। जिसके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान एक बॉडीगार्ड ने राइफल तान दी। जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने पकड़ लिया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि, पटनाTue, 11 Feb 2025 05:41 AM
share Share
Follow Us on
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दो पक्षों की गोलीबारी में एक मर्डर

राजधानी पटना में अपराधियों ने एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी है। रात के वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से पटना थर्रा उठा। दरअसल मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिमी कस्बा में सोमवार की रात एक श्राद्धभोज के दौरान दो दबंगों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। गोलीबारी की चपेट में आकर एक हलवाई की मौत हो गया। घटना की जानकारी होते ही मेहंदीगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। सोमवार की रात पश्चिमी कस्बा में जमीन कारोबारी बंटी की मां और दीपनारायण महतो की पत्नी का श्राद्धभोज चल रहा था।

कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ थी और लोग पंगत में भोजन कर रहे थे। भोज में कुछ दबंग लोग भी शामिल थे। जिसके बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी दौरान एक बॉडीगार्ड ने राइफल तान दी। जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने पकड़ लिया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी शुरू हो गयी। जिससे श्राद्धभोज में अफरातफरी मच गयी और लोग इधर उधर भागने लगे। गोलीबारी की चपेट में आकर हलवाई का काम कर रहा 22 वर्षीय मनीष जख्मी हो गया।

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद को स्कूल, अस्पताल समेत कई सौगातें, CM नीतीश की प्रगति यात्रा
ये भी पढ़ें:पटरी पर बैठे, ट्रेन का शीशा फोड़ डाला, महाकुंभ जा रहे यात्रियों का बवाल

जिसे लोग उठाकर अस्पताल ले गए। जहां गुलजारबाग के रहने वाले दयानंद पंडित का बेटा मनीष को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर गोलीबारी की आवाज सुनकर गांव के लोग जुटने लगे। लोगों की भीड़ देखकर फायरिंग कर रहे बदमाश भाग खड़े हुए। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मेहंदीगंज, खाजेकलां, आलमगंज और बाइपास पुलिस को बुलाया गया।

पटना सिटी डीएसपी-2 डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि गोलीबारी करने वाले बदमाशों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस टीम अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में मृतक के परिजनों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें:500 बेड और मुफ्त जांच, PMCH होगा बिहार का सबसे बड़ा कैंसर सेंटर; क्या है प्लान
अगला लेखऐप पर पढ़ें